Sunil Grover In Amitabh Bachchan Look: बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को अपना खूब दीवाना बनाया है. दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. आज यानी 11 अक्तूबर को बिग बी अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें उनके तमाम चाहने वालों की तरफ से खूब बधाईयां मिल रही हैं. वहीं इसी बीच कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने बेहद ही मज़ेदार तस्वीरें शेयर की हैं.
अमिताभ बच्चन के लुक में दिखे ग्रोवर
सुनील ग्रोवर एक जाने-माने कॉमेडियन हैं, जो अपने बेहतरीन अंदाज़ से लोगों को खूब हंसाते हैं. वहीं कई बार लोगों के मनोरंजन के लिए वो दूसरे सितारों के गेटअप और उनके लुक को भी कॉपी करते हैं. कई बार वो अमिताभ बच्चन बन भी लोगों को हंसा चुके हैं. इसी बीच बिग बी के बर्थडे के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अमिताभ बच्चन के लुक में नज़र आ रहे हैं.
सुनील ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें वो अमिताभ की तरह सूट पहने दिख रहे हैं. साथ ही उनकी हेयरस्टाइल और डाढ़ी भी बिग बी की तरह ही है. कुल मिलाकर वो पूरी तरीके से अमिताभ बच्चन के लुक में ढले नज़र आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में वो बिग गी की तरह नमस्कार का पोज देते दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन की तरफ से जन्मदिन की बधाई देने वालों को धन्यवाद भी किया. कैप्शन में सुनील ने लिखा, “आप सब की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.”
लोगों को पसंद आया अंदाज़
सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वाला ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और लोगों को ये खूब पसंद आ रहा है. आम आदमी से बड़े सितारे तक इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मौनी रॉय ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप सबसे अच्छे हैं.” तो वहीं कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने हा हा हा की इमोजी के साथ लिखा, “जन्मदिन मुबारक.” इससे पहले एक वीडियो शेयर करते हुए सुनील ने बिग बी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.
ये भी पढ़ें-
असल जिंदगी में काफी डरपोक हैं Katrina Kaif, बताया भूत आया सामने तो क्या होगा उनका हाल...