Navya Naveli Nanda Photo: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की तरह ही उनके परिवार के और भी दूसरे सदस्य हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्हीं में से एक नाम उनकी नातिन नव्या नेवली नंदा (Navya Naveli Nanda) का है. नव्या ने भले ही फिल्मी दुनिया में अपना करियर में नहीं बनाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और तस्वीरों के ज़रिए लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है.
नव्या ने शेयर की फोटो
श्वेता और निखिल नंदा की बेटी नव्या नंदा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो प्रोफेशनल लुक में नज़र आ रही हैं. वहीं हमेशा की तरह इस लुक में भी वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा #entreprenaari.
सुहाना खान ने किया ये कमेंट
नव्या ने जैसे इस फोटो को शेयर किया, आम लोगों से लेकर कई बड़े सेलेब्स तक के रिएक्शन आने शुरू हो गए. शाहरुख खान की बेटी और नव्या की अच्छी दोस्त मानी जाने वाली सुहाना खान ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा- ‘ओ वाओ’, साथ ही आगे सुहाना ने एक स्माइलिंग फेस हार्ट इमोजी भी कमेंट किया जो प्यार और दोस्ती के रिश्ते को दर्शाता है.
इसके साथ ही नव्या की मां श्वेता बच्चन नंदा का भी रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने भी सुहाना खान की तरह ही इमोजी के साथ कमेंट करते हुए प्यार से लिखा ‘नब्या’ (Nabyaaaaaa).
फिल्मों में नहीं इसमें है नव्या को रुचि
नव्या नंदा (Navya Naveli Nanda) को अपनी मां की तरह ही फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है. वो एक एंटरप्रेन्योर हैं और बिजनेस में ज्यादा रुचि रखती हैं. वो अपने पिता के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं, साथ ही ‘प्रोजेक्ट नवेली’ नाम की कंपनी की संस्थापक और ‘आरा हेल्थ’ की सह-संस्थापक भी हैं. ये कंपनी जेंडर इक्विलिटी के मुद्दों पर काम करती है.
ये भी पढ़ें-
सोशल मीडिया पर शख्स ने कहा- इसे पत्थर से मारना चाहिए, फिर उर्फी जावेद ने उठाया हैरान करने वाला कदम