Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों को मिलेगा ये खास तोहफा, दिव्यांग कारीगर करेंगे तैयार
Anant -Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी करने जा रहे हैं. इस बीच कपल के गेस्ट को दिए जाने वाले गिफ्ट की जानकारी सामने आई है.
![Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों को मिलेगा ये खास तोहफा, दिव्यांग कारीगर करेंगे तैयार Anant Ambani And Radhika Marchant Wedding Guest Will Get Hand Made Candle Made By Visually Inpaired Artist Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में मेहमानों को मिलेगा ये खास तोहफा, दिव्यांग कारीगर करेंगे तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/e7aaedd0168e5cd99e7d5cee32a3c6631708078283111895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anant Ambani And Radhika Marchant Wedding : देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के घर जल्द ही शहनाईयां बजने वाली हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर पर सहरा सजने वाला है. अगले महीने अनंत अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन जाएंगे. फिलहाल कपल की शादी की तैयारी जोरो शोरो से चल रही हैं. अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन कब शुरू होंगे, शादी में कौन-कौन परफॉर्मेंस देंगे इसकी अपडेट भी सामने आ रही है.
इस बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आने वाले मेहमानों को क्या तोहफा दिया जाएगा इसकी जानकारी भी सामने आ गई है. खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी अपने बेटे की शादी में आने वाले मेहमानों को एक खास तोहफा देने वाले हैं, जिसे बनाने के लिए खास कारीगरों को ऑर्डर दिया गया है. चलिए जानते हैं क्या होगा वो खास तोहफा?
अनंत-राधिका की शादी में आए मेहमानों को मिलेगा ये खास तोहफा
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आए गेस्ट्स को एक स्पेशल कैंडल गिफ्ट की जाएगी. इन कैंडल्स को महाबलेश्वर के द्ष्टिवाधित कारीगरों अपने हाथों से बनाएंगे. इन तोहफों को बनवाने के लिए ईशा अंबानी की स्वदेश ने दिव्यांग कारीगरों के साथ कोलेबोरेट किया है ताकि सदियों पुरानी शिल्प कौशल की विरासट को सपोर्ट किया जा सके.
कपल की शादी में कई सेलेब्स देंगे परफॉर्मेंस
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके मुताबिक कपल के प्री वेडिंग इवेंट्स 1 से 3 मार्च तक चलेंगे. वहीं, अनंत और राधिका के इन प्री वेडिंग फंक्शन में कई सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंसेस से चार चांद भी लगाने वाले हैं. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट से लेकर अरिजीत सिंह समेत कई सितारों का नाम शामिल है.
View this post on Instagram
कब होगी अनंत-राधिका की शादी?
वहीं, अनंत और राधिका के ये फंक्शन मुकेश अंबानी के होमटाउन गुजरात के जामनगर में होस्ट किए जाएंगे. इसके बाद कपल की शादी की तारीख की बात करें तो, अनंत और राधिका इसी साल जुलाई में सात फेरें ले सकते हैं. फिलहाल अभी कपल की शादी की तारीख की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: बरगद का पेड़ और कैंडल लाइट डिनर, बेहद रोमांटिक अंदाज में दीया मिर्जा ने पति संग सेलिब्रेट की तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)