Anant Ambani ने राधिका मर्चेंट के साथ दुबई में मनाया बर्थडे, Atif Aslam की परफॉर्मेंस ने पार्टी में लगाये चार चांद
Anant Ambani: नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 28 साल के हो गए हैं. अनंत ने अपना ग्रैंड बर्थडे अपनी होने वाली दुल्हन राधिका के साथ दुबई में पूरी शानो-शौकत के साथ सेलिब्रेट किया.
Anant Ambani Birthday Bash: देश की सबसे अमीर अंबानी परिवार में इन दिनों जमकर जश्न मनाया जा रहा है. हाल ही में अंबानी फैमिली ने एनएमएसीसी का ग्रैंड लॉन्च सेलिब्रेट किया था तो वहीं अब मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का 28वां बर्थडे भी पूरी शानो-शौकत के साथ मनाया गया. बिजनेसमैन अनंत ने अपना ग्रैंड बर्थडे अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ दुबई में सेलिब्रेट किया.
अनंत के बर्थडे के मौके पर सिंगर आतिफ असलम ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी. वहीं अब अनंत के बर्थडे बैश की तस्वीरें जमकर ऑनलाइन वायरल हो रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि नीता और मुकेश अंबानी के छोटे साहबजादे अनंत हर साल अपने बर्थडे को अपने करीबियों के साथ सेलिब्रेट करते हैं.
अनंत के बर्थडे पर राधिका ने जमकर किया एंजॉय
अंबानी फैन पेज द्वारा शेयर गई एक वायरल तस्वीर में अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका को अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है. व्हाइट कलर के आउटफिट में राधिका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.
आतिफ असलम से लेकर राहत फतेह अली खान ने दी परफॉर्मेंस
वहीं एक और तस्वीर में आतिफ असलम स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सिंगर राहत फतेह अली खान ने भी फिल्म 'बॉडीगार्ड' का सॉन्ग ‘तेरी मेरी’ गाकर अनंत के बर्थडे को और स्पेशल बना दिया. वहीं बी प्राक, सिंगर-रैपर किंग ने भी अपनी परफॉर्मेंस से मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
बता दें कि पिछले साल अनंत ने जामनगर में रिलायंस टाउनशिप रिफाइनरी में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उस दौरान अनंत का बर्थडे बैश बॉलीवुड सिंगर शान सहित कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा की कॉमेडी के तड़के के साथ एक स्टार-स्टड अफेयर रहा था.
अनंत रिलायंस एनर्जी बिजनेस के लीडर हैं
अनंत अंबानी की बात करें तो उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी, रोड आइलैंड से ग्रेजुएशन किया. 2022 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग के मौके पर बोलते हुए, मुकेश अंबानी ने अनंत को नए एनर्जी बिजनेस के लीडर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया था.
ये भी पढ़ें: ‘प्रेग्नेंट Dipika Kakar को अपने बच्चे की परवाह नहीं है?’, बीवी पर उठा सवाल तो पति शोएब इब्राहिम ने दिया ये जवाब