(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anant-Radhika के संगीत में मना टीम इंडिया की जीत का जश्न, भावुक नीता ने की रोहित-सूर्या की तारीफ, हार्दिक के बुरे वक्त पर कही यह बात
Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की म्यूजिक सेरेमनी में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी पहुंचे थे. इस दौरान नीता अंबानी ने सभी की जमकर तारीफ की.
Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: इंडियन क्रिकेट टीम की टी-20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न लोग अब तक मनाते आ रहे हैं. टीम इंडिया ने बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप और 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती है. देश दुनिया से टीम इंडिया को जीत पर बधाई और शुभकामनाएं मिली.
टीम इंडिया देश पहुंची तो दिल्ली में टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इसके बाद मुंबई आने पर टीम की मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में परेड हुईं. इस दौरान हजारों फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम के अंदर टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया. जबकि अब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की म्यूजिक सेरेमनी के मौके पर वर्ल्डकप जीत का जश्न मना.
अनंत और राधिका की म्यूजिक सेरेमनी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले तीन प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव भी पहुंचे थे. इस दौरान तीनों का शानदार स्वागत हुआ. तीनों को नीता अंबानी ने स्टेज पर बुलाया और टीम इंडिया की जीत का जश्न इस मौके पर भी मना.
लोगों ने खड़े होकर बजाई तालियां
View this post on Instagram
नीता अंबानी ने सबसे पहले स्टेज पर रोहित शर्मा को बुलाया. इससे पहले उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर मुंबई इंडियंस फैमिली भी है. बता दें कि हार्दिक, रोहित और सूर्यकुमार यादव तीनों ही IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. रोहित के स्टेज पर पहुंचने पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर जोरदार तालियां बजाई. इस दौरान नीता भावुक हो गई थीं. उन्होंने रोहित को जोर से गले लगा लिया. उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ की. नीता ने कहा कि यह जीत उनके लिए बहुत मायने रखती है.
नीता ने की सूर्यकुमार यादव के कैच की तारीफ
इसके बाद नीता अंबानी ने सूर्यकुमार यादव को स्टेज पर बुलाया. सूर्यकुमार यादव के आखिरी ओवर में लिए गए शानदार कैच की नीता ने तारीफ की. उन्होंने इस दौरान सूर्या-सूर्या के नारे भी लगाए. सूर्या का भी सभी लोगों ने खड़े होकर और ताली बजाकर स्वागत किया.
हार्दिक के लिए कहा- कठिन समय टिकता नहीं, कठिन लोग टिकते हैं
View this post on Instagram
अब बारी थी स्टेज पर हार्दिक पंड्या के आने की. जिनके आखिरी ओवर ने मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया था. गौरतलब है कि इससे पहले IPL के दौरान हार्दिक को बुरा वक्त देखना पड़ा था. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन खराब रहा था. जबकि हार्दिक भी गेंद और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे.
दूसरी ओर कथित तौर पर हार्दिक अपनी पर्सनल लाइफ में भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इन सबके बीच हार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की वर्ल्डकप जीत में अहम रोल अदा किया. नीता ने भी हार्दिक की जमकर तारीफ की. इन भावुक पलों पर नीता ने हार्दिक के लिए कहा कि, 'कठिन समय टिकता नहीं, कठिन लोग टिकते हैं.'
View this post on Instagram
नीता ने आगे कहा कि, आखिरी ओवर में देश ने सांस रोककर देखा कि कैसे असंभव को संभव कर दिखाया. हार्दिक का भी सभी लोगों ने खड़े होकर और ताली बजाकर वेलकम किया. इस दौरान बैकग्राउंड में 'लहरा दो' गाना बजता रहा और तिरंगा भी लहराता रहा. वहीं नीता ने इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए.
मुकेश अंबानी ने भी की तारीफ
मुकेश अंबानी ने भी स्टेज पर सभी खिलाड़ियों को वर्ल्डकप जीतने पर बधाई दी. उन्होंने आगे कहा कि माही (महेंद्र सिंह धोनी) भी यहां है. उन्होंने साल 2011 में वर्ल्डकप जीता था. आप लोगों ने अब साल 2024 में यह कर दिखाया है. पूरे भारत को आप पर गर्व है. शुभकामनाएं.