Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार ने मंगलवार को 50 गरीब जोड़ों की शादी कराई थी. इस सामूहिक विवाह का आयोजन अंबानी परिवार ने बहुत ही शानदार तरीके से कराया था. सामूहिक विवाह संपन्न होने के बाद अब राधिका-अनंत की शादी के फंक्शन आज से शुरू होने वाले हैं. अनंत और राधिका की शादी का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. 


अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होने वाली है. शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाले हैं. सामूहिक विवाह के बाद नीता अंबानी ने कहा है कि इसके साथ ही घर में शादी के कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. सामूहिक विवाह मुंबई से करीब 100 किमी दूर पालघर में आयोजित किया गया था. इस समारोह में अंबानी परिवार ने नवविवाहित जोड़े को हर जोड़े को सोने का मंगलसूत्र, शादी की अंगूठियां और ईयर रिंग के साथ नोज पिन भेज किया गया. पैर की बिछिया और पायल जैसे चांदी के आभूषण भी दिए. साथ ही एक लाक का चेक शगुन के तौर पर दिया.


ये है फंक्शन की लिस्ट
अनंत और राधिका की शादी के फंक्शन की बात करें तो 12 जुलाई से ये शुरू हो जाएंगे. 12 जुलाई को शुभ विवाह होने वाला है. जिसके बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा. इस दिन नए शादीशुदा जोड़े को लोग आशीर्वाद देने के लिए आएंगे. इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन होने वाला है. इन तीन दिनों के फंक्शन में दुनियाभर के फेमस लोग आने वाले हैं. बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड स्टार भी अनंत-राधिका की शादी में परफॉर्म करने वाले हैं.


प्री-वेडिंग फंक्शन में बची थी धूम
अनंत और राधिका के कुछ समय पहले प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे. जिसमें रिहाना ने परफॉर्म किया था. इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी परफॉर्म किया था. पहली बार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने साथ में परफॉर्म भी किया था. तीनों खान को एक साथ देखकर फैंस भी बहुत खुश हो गए थे.


ये भी पढ़ें: Kalki 2898 Box Office Collection Day 6: 'कल्कि' बनी घरेलू बॉक्स ऑफिस पक 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, तोड़ा 'जेलर' का रिकॉर्ड