Anant Radhika Engagement: 'चाचू' अनंत की इंगजेमेंट में जमकर एंजॉय करते दिखे नन्हे Prithvi Ambani, दादू Mukesh की गोद में घूमा पूरा वेन्यू
Prithvi Ambani: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई बीते दिन हुई थी. पूरे अंबानी फैमिली सहित नन्हे पृथ्वी आकाश अंबानी ने भी चाचू की इंगेजमेंट सेरेमनी भी एंजॉय किया.

Prithvi Ambani in Anant Ambani Engagement: अंबानी फैमिली इस समय जश्न में डूबी हुई है.दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी लव लेडी राधिका मर्चेंट से सगाई कर ली है. वहीं अनंत और राधिका की सगाई की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
चाचू की सगाई को पृथ्वी अंबानी ने किया एंजॉय
पूरा अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी को लेकर खुशी से झूम रहा है. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के नन्हे से लाड़ले पृथ्वी आकाश ने भी अपने चाचू, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट सेरेमनी को जमकर एंजॉय किया. सफेद पैंट और एक प्रिंटेड जैकेट के साथ लाल कुर्ता पहने पृथ्वी आकाश बेहद क्यूट लग रहे थे. अंबानी फैन पेजों पर शेयर की गई कुछ झलकियों में लिटिल अंबानी अपने दादा मुकेश अंबानी के साथ पूरे वेन्यू में घूमते हुए नजर आए.
अनंत-राधिका की सगाई में बॉलीवुड सितारों का लगा था मेला
अनंत-राधिका की सगाई में बॉलीवुड के तमाम सितारे मौजूद थे. इस दौरान शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटे आर्यन के साथ नजर आए. तो वहीं सलमान खान अपनी बहन अलवीरा की बेटी अलिजेह के साथ पहुंचे थे. दीपिका और रणबीर सिंह ने भी रॉयल लुक में ग्रैंड एंट्री ली थी. सगाई में अक्षय कुमार, करण जौहर, मिराज जाफरी, खुशी-जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, कैटरीना कैफ समेत कई सितारे नजर आए.
अनंत-राधिका ने पिछले साल दिंसबर में किया था रोका
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अनंत अंबानी ने लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी की थी. बाद में अनंत और राधिका ने मुंबई में अंबानी के एंटीलिया रेजिडेंस में एक ग्रैंड बैश के साथ अपना रोका सेलिब्रेट किया था. अब इस प्यारे जोड़े ने 19 जनवरी को ऑफिशयली सगाई की है. गुरुवार को उनकी सगाई के दौरान गोल धना और चुनरी विधि जैसे ट्रेडिशनल समारोह भी आयोजित किए गए. नीता अंबानी की अगुआई में अंबानी परिवार के सदस्यों ने मेहमानों को सरप्राइज परफॉर्मेंस से ट्रीट भी दी.
ये भी पढ़ें:-'मेरे दिमाग का फ्यूज उड़ा हुआ है...', आखिर Ranveer Singh ने ऐसा क्यों कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

