‘खाना खाकर जाइएगा’, राधिका मर्चेंट ने संगीत में ऐसा बोलकर जीता पैपराजी का दिल, देखें
Anant Radhika Sangeet Ceremony: 5 जुलाई को मुंबई में राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी मनाई जा रही है. इस सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे हैं और कपल ने पैपराजी का भी दिल जीता.
Anant Radhika Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी के घर में रखी गई है. यहां बॉलीवुड की महफिल सजी हुई है जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, स्टेबिन बेन और शिखर पहाड़िया समेत कई सितारे शामिल हुए हैं. इसी बीच जब अनंत-राधिका अपनी संगीत सेरेमनी में तैयार होकर तो लोग देखते रह गए.
अनंत राधिका जब पैपराजी के सामने आए तो उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीर ली गई. उसी बीच राधिका और अनंत ने पैप्स से जब खाने के लिए कहा तो पैप्स भी खुश हो गए. आपको भी वो वीडियो देखना चाहिए जो आपका दिल जीत लेगा.
अनंत-राधिका के इस अंदाज ने जीत लिया दिल
मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट साथ में अच्छे लग रहे हैं जैसे वो अपने संगीत सेरेमनी में नजर आए.'
View this post on Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपनी संगीत नाइट पर पैप्स को खूब पोज दिए. संगीत नाइट के लिए राधिका ने गोल्डन कलर के ऑफ शोल्डर टॉप के साथ लहंगा पहना है. वहीं अनंत अंबानी ने गोल्डन वर्क वाला ब्लैक सूट पहना था. इनकी जोड़ी बहुत अच्छी नजर आ रही है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट दोनों ने बारी-बारी पैपराजी से खाना खाने के लिए कहा. इसके बाद दोनों ने सभी के साथ सेल्फी भी ली.बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है. इससे पहले उनकी शादी के फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. इनकी शादी मुंबई में ही धूमधाम के साथ होगी. इससे पहले जामनगर में अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग रही और वहीं दूसरी प्री-वेडिंग इटली में हुई थी.
यह भी पढ़ें: 16 साल पहले इस फिल्म से रातों-रात स्टार बने थे आमिर खान के भांजे, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी धांसू कमाई, गाने थे सुपरहिट