Angelina Jolie Undergoes Double Mastectomy: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही खुलासा किया कि वे ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं. अब वे हॉस्पिटल में हैं और अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं. हिना से पहला भी कई एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट कैंसर का दर्द झेल चुकी हैं. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने कैंसर के डर से अपना ब्रेस्ट ही हटा दिया था.
जी हां, एक एक्ट्रेस ऐसी रही हैं जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ तो नहीं था, लेकिन होने के चांसेस थे. ऐसे में ये एक्ट्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थीं और उन्होंने सर्जरी के जरिए अपनी बॉडी से ब्रेस्ट ही हटवा दिया था. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी मॉडल और फिल्म मेकर एंजेलीना जोली हैं.
कैंसर के चलते मां को खोया
एंजेलीना जोली ने करीब 11 साल पहले डबल मास्टेक्टॉमी ऑपरेशन कराया था. दरअसल उनकी मां को यूट्रेस कैंसर था जिसकी वजह से साल 2007 में उनका निधन हो गया था. डॉक्टर्स ने एंजेलीना को बताया था कि जेनेटिक प्रॉब्लम्स की वजह से उन्हें ब्रेस्ट कैंसर और यूट्रेस के कैंसर हो सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक एंजेलीना को 87 पर्सेंट ब्रेस्ट कैंसर और 54 पर्सेंट तक यूट्रेस कैंसर होने की आशंका जताई थी.
कैंसर से बचने के लिए कराया ऑपरेशन
न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल में एंजेलीना जोली ने इन तमाम बातों का खुलासा किया था. एंजेलीना ने लिखा था, 'जब मुझे अपनी सच्चाई का पता चला तो मैं अलर्ट हो गई और मैंने जितना हो सके खतरे को टालने की कोशिश की. मैंने ऑपरेशन कराने का फैसला किया. मैंने इसकी शुरुआत ब्रेस्ट से की क्योंकि मुझे यूट्रेस कैंसर से ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर का खतरा था.'
ब्रेस्ट हटवाने से कैंसर का खतरा 5 पर्सेंट हुआ
रिपोर्ट में एंजेलीना ने बताया कि ब्रेस्ट हटवाने से उन्हें कैंसर का खतरा 5 पर्सेंट ही रह गया था. कैंसर की वजह से अपनी मां को खोने वाली एक्ट्रेस कहती हैं, 'अब मैं अपने बच्चों से कह सकती हूं कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की वजह से अपनी मां को खोने का डर नहीं रहेगा. अब वे ऐसी कोई भी चीज नहीं देख पाएंगे जिससे उन्हें अनकंफर्टेबल महसूस करें. वे सिर्फ मेरे छोटे-छोटे जख्म और मामूली निशान ही देख सकते हैं और कुछ नहीं.'
'मेरे स्त्रीत्व पर कोई असर नहीं हुआ'
एंजेलीना जोली ने आगे लिखा- मुझे उम्मीद है कि बाकी महिलाओं को मेरे एक्सपीरियंस से फायद होगा. कैंसर शब्द अब भी लोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए काफी है. एंजेलीना ब्रेस्ट हटाने को लेकर कहती हैं, मैं एक महिला से कमतर महसूस नहीं करती हूं. इससे मेरे स्त्रीत्व पर कोई असर नहीं हुआ. मेसेक्टोमी कराने वाली महिलाएं दोबारा सर्जरी से खोई ब्यूटी को हासिल कर सकती हैं. लेकिन वे महिलाएं जो बीमार नहीं हैं उनके लिए इस तरह का फैसला लेना मुश्किल है.'
क्या है ब्रेस्ट कैंसर?
ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट से शुरू होता है और ज्यादातर महिलाओं में होता है. ये एक या दोनों बेस्ट में शुरू हो सकता है. ब्रेस्ट में गांठ, बगल में गांठ, ब्रेस्ट में दर्द, निपल से खून निकलना, ब्रेस्ट के ऊपर की स्किन के आकार या बनावट में बदलाव होना, ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हैं. इसका इलाज कैंसर की स्टेज पर निर्भर करता है. इससे जॉइंट मल्टीमॉडलिटी कीमोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी और सर्जरी से छुटकारा पाया जा सकता है.