Turkey-Syria Earthquake: Angelina Jolie ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, तबाही से दिल तोड़ने वाली तस्वीरें शेयर कर कही ये बात
Angelina Jolie On Turkey-Syria Earthquake: हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलीना जोली ने तुर्की-सीरिया भूकंप पीड़ितों की मदद करने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने भूकंप क्षेत्र से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
![Turkey-Syria Earthquake: Angelina Jolie ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, तबाही से दिल तोड़ने वाली तस्वीरें शेयर कर कही ये बात Angelina Jolie decides to help Turkey Syria Earthquake victims shared photos from earthquake zone Turkey-Syria Earthquake: Angelina Jolie ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, तबाही से दिल तोड़ने वाली तस्वीरें शेयर कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/2825f5d581346be194e3b66697a30afc1676169600182454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Angelina Jolie On Turkey-Syria Earthquake: इस वक्त दुनियाभर की नजर तुर्की और सीरिया में हुए भूकंप से मची तबाही पर है. हाल ही में, इन दोनों देशों में भूकंप आया और इसने कई जानों को अपनी चपेट में ले लिया. अभी तक इस तबाही से 29,896 लोगों की मौत हो चुकी है. 85 हजार लोग इस भूकंप की चपेट में आकर घायल हैं. दावा किया जा रहा है कि ये आंकड़ा डबल हो सकता है. दुनियाभर के लोग इस आपदा से हुई क्षति से परेशान हैं. हाल ही में, अमेरिकन स्टार एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) ने पीड़ितों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है.
एंजेलीना ने भूकंप क्षेत्र से शेयर कीं दिल दहला देने वाली तस्वीरें
हॉलीवुड की सुपरस्टार एंजेलीना जोली ने तुर्की और सीरिया की मदद करने का फैसला किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तुर्की और सीरिया भूकंप से आई दिल दहला देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने अपनी मदद का एलान किया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जो बचाव कर्मी का है. वीडियो में शख्स मदद की गुहार लगा रहा है. एक तस्वीर मलबे में दबी बच्ची की है, जिसका हाथ थामे उसका पिता बैठा हुआ है. इस तरह कई दहला देने वाली तस्वीरें एंजेलीना जोली ने शेयर की हैं.
View this post on Instagram
भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं एंजेलीना
इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “मेरा दिल सीरिया और तुर्की के लोगों के साथ है. कई परिवारों द्वारा सहन किए गए अकल्पनीय दर्द को समझना मुश्किल है. मुझे यह उत्तर पश्चिम सीरिया के अंदर से एक फ्रेंड द्वारा भेजा गया था. मैंने द व्हाइट हेलमेट्स और @tphilanthropy का सपोर्ट करने का फैसला किया है. मुझे उम्मीद है कि अन्य लोग दान करने पर विचार करेंगे. ताकि वे जीवन बचाने के अपने प्रयासों को जारी रख सकें.”
यह भी पढ़ें- Kantara 2 में हीरोइन नहीं बनेंगी Urvashi Rautela, जानें ऋषभ शेट्टी के साथ एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)