Anil Kapoor Sridevi Film Judaai: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्हीं में से एक नाम है साल 1997 में आई फिल्म ‘जुदाई’ (Judaai) का. इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) भी नजर आई थीं. उस समय इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया, साथ ही फिल्म ने खूब कमाई भी की थी और सुपरहिट रही थी.
जुदाई में अनिल कपूर और श्रीदेवी का एक बेटा और एक बेटी भी दिखाए गए थी. और उन दोनों बच्चों के किरदार को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. हालांकि फिल्म में दिखाया गया अनिल कपूर का बेटा अब काफी बड़ा चुका है, साथ ही वो अब काफी हैंडसम भी दिखने लगा है. चलिए आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं.
इस एक्टर ने निभाया था किरदार
जुदाई में अनिल कपूर के बेटे का किरादर एक्टर ओमकार कपूर (Omkar Kapoor) ने निभाया था, जो फिल्म में तो चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में दिखे थे, लेकिन अब वो 35 साल के हो चुके हैं. उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 1996 में आई फिल्म मासूम (Masoom) से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद वो जुदाई (Judaai), सलमान खान की जुड़वा (Judwaa), गोविंदा की हीरो नं. 1 (Hero No. 1) और आमिर खान की मेला (Mela) जैसी फिल्मों में नजर आए.
दिखते हैं काफी हैंडसम
ओमकार अपने रियल लाइफ में काफी हैंडसम हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन तस्वीरों में उनका लुक काफी अट्रैक्टिव दिखता है.
इन फिल्मों में भी किया है काम
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने के बाद ओमकार कपूर (Omkar Kapoor) आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. और उन्होंने बड़े होकर भी कई शोज और फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama), झूठा कहीं का (Jhootha Kahin Ka) और फॉरबिडन लव (Forbidden Love) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
CHUP के ट्रेलर रिलीज़ से पहले IND vs PAK मैच पर पूजा भट्ट ने दिया बयान, लोग बोले- जो अच्छा खेलेगा...