Anne Jakkaphong Jakrajutatip Buys Miss Universe Organization: मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन का सौदा हो गया है. ऐसा पहली बार होगा जब इस ऑर्गेनाइजेशन की कमान किसी महिला के हाथ में होगी. मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशनको थाइलैंड की मशहूर मीडिया सेलेब्रिटी और ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली ऐनी जकापोंग जकराजुताटिप ने खरीद लिया है. उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन को खरीदने पर काफी ज्यादा खुशी का इजहार किया है.


20 मिलियन डॉलर में हुआ सौदा


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐनी जकापोंग जकराजुताटिप ने पूरे 20 मिलियन डॉलर देकर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन को अपने नाम किया. ऐनी जकापोंग जकराजुताटिप थाइलैंड की काफी मशहूर सेलेब्रिटी हैं, जो कई शोज में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने ट्रांस जेंडर अधिकारों के लिए लाइफ इंस्पायर्ड फॉर ट्रांससेक्सुअल फाउंडेशन की भी बुनियाद रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई. आपको बता दें कि ऐनी जकापोंग जकराजुताटिप ने आईएमजी वर्ल्डवाइड एलएलसी, स्पोर्ट्स, टैलेंट और इवेंट मार्केटिंग कंपनी से ये राइट्स खरीदें हैं.


इसके साथ एक बयान में चक्रपोंग ने कहा कि 'इस खरीद को हमारी आगे की योजनाओं के जोड़ के लिए शामिल किया जाएगा.' इसके साथ इस मिस यूनिवर्स नाम का इस्तेमाल जेकेएन कस्टमर प्रोडक्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा. इसके साथ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया कि जब ऐनी जकापोंग जकराजुताटिप एक जेन्ट्स स्कूल में पढ़ाई कर रही थी तो उन्हें एक औरत के तौर पर पहचानने को लेकर काफी परेशान किया जाता था. इसी के बाद उन्होंने सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी और अन्य पर पूरे 40 मिलियन Baht. खर्च कर दिए.


इसके न्यूयॉर्क स्थित ह्यूमन राइट्स वॉच (New York-based Human Rights) ने पिछले साल एक रिपोर्ट में इस बात को बताया था कि जब भी एलजीबीटीक्यू समुदाय के हक और लाइफ स्टाइल की बात आती है तो थाइलैंड को इसके लिए सम्मान मिलता हैं.


Puri Jagannadh ने कराई 'लाइगर' डिस्ट्रिब्यूटर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला