मां के जन्मदिन पर इमोशनल हुए अर्जुन कपूर, वीडियो मैसेज में कहा- मां-बाप के साथ वक्त बिताएं, जिंदगी का भरोसा नहीं
अर्जुन कपूर अपनी मां मोना शौरी के साथ बेहद स्पेशल रिलेशन शेयर करते है. अक्सर वो अपनी मां को याद कर भावुक भी हो जाते हैं. हाल ही में अपनी मां की बर्थ एनिवर्सिरी पर अर्जुन ने एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया है.
मुंबई: अर्जुन कपूर अपनी मां मोना शौरी के साथ बेहद स्पेशल रिलेशन शेयर करते है. अक्सर वो अपनी मां को याद कर भावुक भी हो जाते हैं. हाल ही में अपनी मां की बर्थ एनिवर्सिरी पर अर्जुन ने एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्जुन अपने फैंस से गुजारिश कर रहे हैं कि वो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं क्योंकि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है.
अर्जुन कपूर की मां और बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी का मार्च 2012 में निधन हो गया था. कुछ ही हफ्तों में अर्जुन की पहली फिल्म इश्कजादे रिलीज होने वाली थी. अर्जुन अक्सर बताते रहते हैं कि कैसे मां की मौत के बाद उनकी और बहन अंशुला कपूर की दुनिया ही उजड़ गई थी.
अपने वीडियो मैसेज में अर्जुन कहते हैं,' आज मेरी मां का जन्मदिन है और अगर आज वो होतीं तो हमारे साथ सेलिब्रेट करते हुए बहुत खुश रहतीं. वो सुनिश्चित करतीं कि हम सब साथ हैं और खुश हैं. लेकिन तकदीर के हाथों सभी मजबूर हैं. मैं बस आप सभी से इतना कहना चाहता हूं कि अपने परिवार, मां-बाप और चाहने वाले लोगों के साथ अधिक से अधिक वक्त बिताएं. मैं हमेशा यह कहता रहता हूं. हमें नहीं मालूम जिंदगी ने हमारे लिए क्या तय कर रखा है.'
View this post on Instagram
अर्जुन ने अपने वीडियो में इस बात पर भी जोर दिया कि हम अपने प्यार को एक्सप्रेस करने में कभी पीछे न रहें. 'मैं अपनी मां से बेहद प्यार करता हूं. मैं जानता हूं कि वो हमारे आस-पास ही हैं लेकिन फिर भी कुछ दिन होते हैं जब मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं. मैं उनसे यह कह भी नहीं सकता. मैं अपने तरीके से उनसे बात करने की कोशिश करता हूं लेकिन बहुत अजीब लगता है. मैं इस वीडियो में बस यह कहना चाहता हूं कि आप जिससे भी प्यार करते हैं उन्हें यह जरूर बताए.'
अर्जुन अपने वीडियो कैप्शन में लिखते हैं, 'मां, मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं, आज, कल और हमेशा. हैप्पी बर्थडे मॉम'. अर्जुन के इस पोस्ट पर संजय कपूर, शनाया कपूर, भूमि पेडनेकर , ताहिरा कश्यप, इशा गुप्ता और निमरत कौर ने हार्ट रियेक्ट किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. दिवाकर बनर्जी की 'संदीप और पिंकी फरार', कशावी नायर की एक क्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी और पवन कृपलानी की 'भूत पुलिस' आने वाली है.