Armaan Malik Wife Payal Welcome Twins: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक चार-चार बच्चों के पिता बन गए हैं. कुछ दिन पहले उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया था. अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. अरमान मलिक ने इस गुडन्यूज को फैंस के सा थ शेयर किया है.


अरमान ने दी गुडन्यूज


अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है. पायल बेड पर लेटी हैं. कृतिका, अरमान और पायल का बड़ा बेटा चिरायु पोज दे रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, “आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये?”






मां बनकर गर्व महसूस कर रहीं पायल


पायल ने भी मैटरनिटी फोटोशूट से पति अरमान और बेटे चिरायु के साथ तस्वीर शेयर कर अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की है. पायल ने लिखा, “आखिरकार वो पल आ गया... मां बनने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. गेस करिये, बेबी बॉय या बेबी गर्ल.”






इस दिन होनी थी डिलीवरी


इससे पहले पायल ने बताया था कि उनकी डिलीवरी 1 मई को होनी है, जिसे वह बढ़ाकर 5 मई को करेंगी, क्योंकि उस दिन उनके बड़े बेटे चिरायु का भी बर्थडे है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. नौवें महीने लगते ही पायल की डिलीवरी हो गई है. अब फैंस को दोनों बच्चों को देखने का बेसब्री से इंतजार है.


अरमान मलिक की दो-दो शादियां


अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली वाइफ पायल मलिक हैं, जिनसे उन्होंने 2011 में शादी की थी. वहीं, दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं, जिनसे वह 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. पायल की दोनों प्रेग्नेंसी IVF के जरिए हुई है. दूसरी बार प्रेग्नेंसी में पायल को कई बार डॉक्टर्स से ना सुनना पड़ा था, फिर आखिरकार उनकी झोली में खुशियां आई थीं.


यह भी पढ़ें- '30 लाख के कपड़ों की चोरी' के आरोप पर बिग बॉस फेम Priyanka Chahar Choudhary ने किया रिएक्ट!