Armaan Malik Wife Payal Welcome Twins: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अब चार बच्चों के पिता बन चुके हैं. अरमान की पहली पत्नी पायल ने आज सुबह अपने जुड़वा बच्चों को जन्म दे दिया है. इसकी जानकारी खुद अरमान ने ही अपने ब्लॉग के जरिए फैंस को दी थी. बता दें कि पायल दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं अब यूट्यूबर ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम का भी खुलासा कर दिया है.


 अरमान ने किया जुड़वा बच्चों के नाम का खुलासा


अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फैंस को बच्चों की झलक तो दिखाई लेकिन उनका फेस ब्लर कर दिया था. इसी ब्लॉग में उन्होंने अपने दोनों बच्चों के नाम भी खुलासा कर दिया था. अरमान की दूसरी पत्नी ने फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम तुबा मलिक रखा है और बेटे का नाम अयान मलिक रखा है. कृतिका ने ये भी बताया कि पायल के पहले बेटे चिरायु के जन्म के वक्त भी अरमान बेटी ही चाहते थे और उन्होंने तभी उसका नाम तुबा रखने का सोच लिया था. आपका बता दें कि ‘जन्नत में एक ट्री है उसका नाम तुबा है’..इसका दूसरा मतलह ‘लवेबल’ भी होता है.


 कृतिका ने दिया था बेटे को जन्म


वहीं पायल से पहले अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. कृतिका एक प्यारे से बेटे की मां बनी थी. जिसका नाम उन्होंने जैद रखा है. अरमान को बेटे का नाम मुस्लिम रखने की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि हमारे देश में सभी धर्म एक ही है और हमें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए...


बता दें कि अरमान मलिक एक यूट्यूबर है. जिन्होंने दो शादियां की है और वो दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में बड़ी खुशी से रहते हैं.  


यह भी पढ़ें-


In Pics: जब रणबीर के नाम का टैटू ना हटवाने पर दीपिका ने की थी खुलकर बात, बोलीं - ‘मुझे कोई अफसोस नहीं’