Armaan Malik Son Chirayu Vlog: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनका पूरा परिवार सोशल मीडिया पर छाया रहता है. जिस तरह अरमान अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर बात व्लॉग में शेयर करते हैं, उसी तरह उनके चाहने वाले भी उनके सभी वीडियोज को खूब पसंद करते हैं. घंटों में वीडियोज पर लाखों व्यूज आ जाते हैं. हाल ही में, अरमान के बेटे का एक व्लॉग सामने आया, जिसमें वह चाय वाला बने हुए दिखाई दे रहे हैं.


जन्मदिन पर चाय वाला बने अरमान के बेटे


चिरायु मलिक का एक लेटेस्ट व्लॉग सामने आया है. चिरायु का 5 मई 2023 को जन्मदिन था. इस मौके पर उनका मिड-नाइट बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. फिर बर्थडे वाले दिन चिरायु ने घूम-फिरकर अपना बर्थडे मनाया. इस दौरान वह घर पर चाय वाला भी बने और अपनी दोनों मम्मियों को चाय पिलाया. हालांकि, चाय के ग्लास में पानी भरा हुआ था. खैर, चिरायु को तब डांट भी पड़ी, जब उन्होंने नकली नोट के साथ खेल रहे थे, उस वक्त उसमें एक 500 का असली नोट भी मिला था. महज एक घंटे में ही इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए हैं.



क्या करते हैं अरमान मलिक के बड़े बेटे?


अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने तीन बच्चों का स्वागत किया. अरमान और उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) एक और बेटा है, जिसका नाम चिरायु है. चिरायु सात साल का हो गया है और वह भी एक जाना-माना व्लॉगर है. चिरायु के नाम से यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें 2.52 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब की तरह चिरायु के इंस्टा पर भी लाखों फॉलोअर्स हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि चिरायु अब अपने माता-पिता की तरह एक जाने-माने व्लॉगर बन गए हैं.


अरमान अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक (Kritika Malik) व चारों बच्चों के साथ नए-नए व्लॉग शेयर करते रहते हैं.


यह भी पढ़ें- Shoaib Ibrahim Struggle: 3 साल तक बेरोजगार थे शोएब, गाड़ी बेचकर कराया था पिता का इलाज, अब माली-हालत पर छलका दर्द