Payal Malik Delivery: अमावस की रात बनी पायल के लिए आफत! इस वजह से नहीं हो पाई अरमान मलिक की पत्नी की डिलीवरी
Armaan Malik First Wife Delivery: अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक की डिलीवरी अभी दो दिन के लिए टाल दी गई है. इसके पीछे की वजह खुद पायल ने अपने ब्लॉग के जरिए बताई है.
Armaan Malik First Wife Payal Delivery Date: फेमस यू-ट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) इन दिनों अपनी डिलीवरी को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में इस स्टार कपल ने ये जानकारी दी थी कि पायल बहुत जल्द अपने जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं. लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि पायल की डिलीवरी अभी दो दिन के टाल दी गई है. दरअसल इस बात की जानकारी खुद अरमान की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका मलिक ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में दी है.
इस वजह से टली पायल की डिलीवरी
हाल ही में पायल मलिक को तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें जल्द से जल्द डिलीवरी करवाने की सलाह दी थी और पायल ने भी उनकी बात पर सहमति जताई थी. लेकिन अब पायल और कृतिका मलिक ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में ये जानकारी दी है कि पायल 20 तारीख को नहीं बल्कि 22 तारीख को सी सेक्शन के जरिए अपने बच्चों को जन्म देगी. इसके पीछे की वजह 20 तारीख को लगने वाला सूर्यग्रहण है. इसके अलावा इस दिन अमावस भी है. पायल का कहना है कि उनके पंडित के अनुसार इस दिन पर डिलीवरी करवाना बिल्कुल भी शुभ नहीं है. इसलिए उन्होंने अब 22 अप्रैल की तारीख तय की है. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया है और बहुत ही शुभ दिन है.
दूसरी पत्नी ने दिया था बेटे का जन्म
बता दें कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक भी हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने अप्रैल के पहले हफ्ते में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम उन्होंने जैद मलिक रखा है. वहीं पायल जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. ऐसे में उनके घर खुशियां और बढ़ने वाली हैं. फैंस को भी उनके बच्चों का बेसब्री से भी इंतजार है.
यह भी पढ़ें-