न्यूयॉर्क. हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स की एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन ने अपने मंगेतर कॉमेडियन कोलिन जोस्ट से एक प्राइवेट फंक्शन में शादी कर ली है. बेहद सादा तरीके से हुई इस शादी में कोविड19 के प्रोटोकॉल का पालन किया गया और बेहद कम लोग ही इसमें शामिल हो पाए.


35 वर्षीय स्कारलेट जॉनसन और 38 वर्षीय कोलिन ने अपनी शादी को न सिर्फ सादा रखा बल्कि अपने फैंस से चैरेटी के लिए दान की भी मांग की. महामारी के दौर में भूखे लोगों को भोजन कराने के लिए 'मील्स ऑन वील्स' कार्यक्रम की शुरूआत की. बता दें कि स्कारलेट जॉनसन और 'सैटरडे नाइट लाइव' के राइटर और एक्टर कोलिन पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. जॉनसन की यह तीसरी शादी है. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम रोज़ है.





वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉनसन जल्द ही मार्वल सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक विडो' में नजर आएंगी. इस फिल्म की रिलीज कोरोना के कारण कई बार टल चुकी है. अब यह मई 2021 में रिलीज होगी. इस साल जॉनसन दो ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट हुई थीं जो उनकी फिल्मों, 'जोजो रैबिट' और 'मैरेज स्टोरी' के लिए था. दूसरी तरफ अगर उनके पति कोलिन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी आत्मकथा 'ए वेरी पंचेबल फेस' इसी साल जुलाई में लिखी थी.