Untold Dubai Festival: सिंगर और रैपर बादशाह अपने गानों के लिए काफी पॉपुलर हैं. यंगस्टर्स के बीच को उनको लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है. बादशाह के गाने हमेशा ही पार्टी की जान होते हैं. हाल ही में बादशाह ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. रैपर दुबई के अनटोल्ट फेस्टिवल में परफॉर्म करने वाले पहले हिप हॉप आर्टिस्ट बन गए हैं. 


बादशाह ने अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि
जी हां, दुबई के इस फेस्टिवल को टॉप 100 डीजे मेग्स में 6 नंबर पर रैंक किया गया है. इतने बड़े इवेंट में बादशान ने परफॉर्म करके भारत का नाम रौशन किया है. ये फेस्टिवल यूरोप के टॉप तीन फेस्टिवल में से एक हैं. इस इवेंट में बादशाह के सुनने के लिए हजारों की भीड़ भी पहुंची थी. इस दौरान बादशाह ने दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दी है और अपने देश का झंडा भी लहराया जो वाकई गर्व की बात है.



हर साल आयोजित होता है अनटोल्ड दुबई फेस्टिवल
बता दें कि, इस फेस्टिवल की शुरूआत इसी हफ्ते दुबई की एक्सपो सिटी में हुई थी. इस फेस्टिवल में बादशाह के अलावा आर्मिन वैन, ब्यूरेन, बेबे रेक्सा, डॉन डियाब्लो, ऐली गोल्डिंग, जी इजी, जैसे तमाम स्टार्स ने शामिल रहे.


बताते चलें कि ये फेस्टिवल हर साल होस्ट किया जाता है. इस फेस्टिवल में सिंगर से लेकर डांसर और तमाम आर्टिस्ट परफॉर्म करते हैं. इस दुबई फेस्टिवल में कई देशों के लोग आते हैं और इसे एंजॉय करते हैं. लाखों की तादाद के बीच आर्टिस्ट यहां परफॉर्म करते हैं और अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करते हैं.





बॉलीवुड फिल्मों में भी बादशाह ने गाए हैं कई गानें
बादशाह की बात करें तो, उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स दी हैं, जो काफी हिट रही हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपने गानों का जादू चला चुके हैं. बादशाह अपने रैप के लिए जाने जाते हैं. वो खुद अपने गानों को लिखते हैं. बादशाह के तमाम फैंस हैं जो उनके लिए दीवाने रहते हैं. बादशाह सिंगर, रैपर और हिप हॉप आर्टिस्ट हैं. 

यह भी पढ़ें: लाल जोड़े में दुल्हन बन अप्सरा लगीं टीवी की पार्वती, Sonarika Bhadoria ने शेयर कीं सात फेरों से लेकर सिंदूरदान तक की तस्वीरें