BAFTA Award 2023: Cate Blanchett ने जीती बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी, यहां चेक करें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट
BAFTA Award 2023: बाफ्टा अवॉर्ड्स नाइट काफी शानदार रही. जहां केट ब्लैंचेट ने लीडिंग एक्ट्रेस की ट्रॉफी अपने नाम की तो वहीं ऑस्टिन बटलर ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया.
![BAFTA Award 2023: Cate Blanchett ने जीती बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी, यहां चेक करें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट BAFTA Award 2023 Cate Blanchett won the Best Actress trophy check here the complete list of winners BAFTA Award 2023: Cate Blanchett ने जीती बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी, यहां चेक करें अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/581f4f03ae721d4d43d92c7afb409a371676861000114209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BAFTA Award 2023: बाफ्टा या ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स का 76वां एडिशन साउथबैंक पर लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि केट ब्लैंचेट (TÁR), ऑस्टिन बटलर, (एल्विस), एडवर्ड बर्जर (ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट) और भी कई नाम अवॉर्ड सीजन के फेवरेट रहे और इन्होंने रिचर्ड ई. ग्रांट द्वारा आयोजित स्टाररी इवेंट में बाफ्टा ट्राफियां हासिल की.
रेड कार्पेट पर कैम्ब्रिज के ड्यूक और डचेस की एंट्री के साथ इवेंट शुरू हुआ. एरियाना डेबोस, एडी रेडमायने, जेमी ली कर्टिस और डेरिल मैककॉर्मैक सहित कई नॉमिनिज, प्रेजेटर्स के बाद प्रिंस विलियम और केट मिडलटन मिशेल योह पहुंचे थे. रेड कार्पेट पर एंजेल बैसेट, पैट्रिक स्टीवर्ट, एम्मा थॉम्पसन, जेसिका हेनविक और फैशन डिजाइनर वेरा वैंग भी स्पॉट किए गए.
BAFTA अवार्ड्स 2023 विनर्स की ये है पूरी लिस्ट
- बेस्ट फिल्म - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- लीडिंग एक्ट्रेस- केट ब्लैंचेट, "TÁR"
- लीडिंग एक्टर- ऑस्टिन बटलर, एल्विस
- बेस्ट डायरेक्टर - एडवर्ड बर्जर, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- सपोर्टिंग एक्ट्रेस- केरी कॉन्डन, "द बंशीज़ ऑफ़ इनिशरिन"
- सपोर्टिंग एक्टर- बैरी केघन, "द बंशीज़ ऑफ़ इनिशरिन"
- बेस्ट कास्टिंग - एल्विस
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- एडेप्टिड स्क्रीनप्ले - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटर्सन, इयान स्टोकेल
- एडिटिंग – एवरिथिंग एवरीवेहयर ऑल एट वंस, पॉल रोजर्स
- सिनेमैटोग्राफी - ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, जेम्स फ्रेंड
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री - नवलनी (डैनियल रोहर)
- ईई बाफ्टा राइजिंग स्टार अवार्ड - एम्मा मैके
- फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - कैथरीन मार्टिन, एल्विस
- ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म - एक आयरिश अलविदा
- मेकअप एंड हेयर - एल्विस; जेसन बेयर्ड, मार्क कूलियर, लुईस कूलस्टन, शेन थॉमस
- प्रोडक्शन डिजाइन - बाबुल; फ्लोरेंसिया मार्टिन, एंथोनी कार्लिनो
- साउंड - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट; लार्स गिन्ज़सेल, फ्रैंक क्रूस, विक्टर प्रासिल, मार्कस स्टेमलर
- ओरिजनल स्कोर - ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, वोल्कर बर्टेलमैन
ये भी पढ़ें:-'पार्टनर' जैसी कॉमेडी मूवीज के दीवाने हैं तो ओटीटी पर मिस न करें डेविड धवन की ये फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)