Bigg Boss 16 में कैद अब्दु रोज़िक, बाहर रिलीज़ हुआ उनका पहला हिंदी गाना... ‘छोटा भाईजान’ दिल जीत लेगा
Abdu Rozik Chota Bhaijaan: इन दिनों अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ‘बिग बॉस 16’ के घर में खूब धमाल मचा रहे हैं. इसी बीच उनका पहला हिंदी गाना ‘छोटा भाईजान’ (Chota Bhaijaan) रिलीज हुआ है.
Bigg Boss 16 Abdu Rozik Chota Bhaijaan Song: सलमान खान (Salman Khan) का बेहद ही पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ का 16 वां सीजन (Bigg Boss 16) इन दिनों टीवी पर खूब धमाल मचा रहा है. 1 अक्टूबर को शुरू हुए इस सीजन का तजाकिस्तानी सिंगर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) भी हिस्सा हैं. अब्दु रोजिक छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं. उनकी हाइट भले ही कम है, लेकिन वो दर्शकों के साथ-साथ घर वालों के मनोरंजन में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच उनका पहला हिंदी गाना रिलीज हुआ है.
‘छोटा भाईजान’ हुआ रिलीज
अब्दु रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं, जिस कारण से उन्हें ठीक से हिंदी बोलना नहीं आता है, लेकिन जिस तरह वो हिंदी गानों को गाते हैं, उससे इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता है. इसी बीच उन्होंने अपना पहला हिंदी गाना भी जारी कर दिया है. उनके इस गाने का टाइटल है ‘छोटा भाईजान’ (Chota Bhaijaan), जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.
इस वीडियो में अब्दु रोजिक बेहद ही क्यूट लग रहे हैं, साथ ही सलमान खान के ‘दंबग’ और ‘वॉन्टेड’ जैसे लुक में नज़र आ रहे हैं. वहीं इस गाने को अब्दु रोजिक ने बड़े ही खूबसूरती के साथ गाया है, जो आसानी से किसी का भी दिल जीत सकता है.
सलमान खान को किया डेडिकेट
अब्दु रोजिक ने इस गाने की एक छोटी से क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया है कि ये गाना उन्होंने सलमान खान को डेडिकेट किया है. अब्दु ने लिखा, “आज मैं अपना पहला हिंदी गाना लॉन्च कर रहा हूं. ये सपना मैंने तब देखा था जब तजाकिस्तान में मैं अपने गांव में पुरानी हिंदी फिल्मों को देखकर बड़ा हो रहा था. व्यक्तिगत रूप से इस गाने को मैं सर सलमान खान भाईजान को डेडिकेट करता हूं, जिन्होंने मुझे इंडिया आने के लिए प्रेरित किया और मुझे अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में मौका दिया. मैं अब तक हिंदी नहीं बोल सकता हूं और पांच महीने पहले तक इंग्लिश भी नहीं बोल सकता था. मैं आप सबके लिए अपना बेस्ट दूंगा और आप सबके प्यार और सपोर्ट के लिए मेरी तरफ से भी प्यार.”
View this post on Instagram
बहरहाल, अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा हैं. वहीं अगर बात ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss) की करें तो अभी इसे शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन अब्दु का अंदाज़ देख लोगों ने ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इस सीजन का खिताब अब्दु के ही नाम होगा.
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 16: हिट और फ्लॉप की वॉर में घरवालों की रडार पर आए Ankit, सलमान ने शालीन को दिखाना आईना