एल्विश यादव ने शख्स को मारा था थप्पड़, अब सपोर्ट में आए बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल, कही डाली ये बात
Anurag Dobhal Support: एल्विश यादव की थप्पड़ मारने वाली हरकत को अनुराग डोभाल ने सपोर्ट किया है. अनुराग ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एल्विश के उस एक्शन को सही बताया है.
Anurag Dobhal Supported Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. यूट्यूबर ने एक रेस्ट्रों में एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद कई लोग उन्हें उनकी इस हरकत पर खरी-खोटी सुना रहे हैं तो कई सपोर्ट कर रह हैं. इस बीच यूट्यूबर और बिग बॉस 17 फेम अनुराग डोभाल का एल्विश की इस हरकत पर रिएक्शन सामने आया है.
एल्विश के सपोर्ट में उतरे अनुराग डोभाल
अनुराग ने एल्विश यादव को सपोर्ट किया है. उन्होंने एक्स पर एक ट्वीट किया है. जिसमें अनुराग ने एल्विश के थप्पड़ मारने वाली हरकत पर उन्हें समर्थन दिया है. अनुराग ने लिखा- "किसी की मां को गाली दोगो तो मार ही कहोगे...सेल्फी मांगना ठीक है लेकिन किसी की फैमिली पर आपत्तिजनक कमेंट करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फुल सपोर्ट एल्विश भाई".
Kisi ki maa ko gaali doge toh maar hi kahoge. Asking for selfie's is okay but bypassing derogatory comments for someone's family is not acceptable.
— Anurag Dobhal (@uk07rider) February 12, 2024
Full support @ElvishYadav bhai
एल्विश यादव ने बताई थी थप्पड़ मारने की वजह
बता दें कि, एल्विश यादव ने रेस्ट्रों में शख्स को थप्पड़ मारने के बाद एक स्टेटमेंट भी जारी किया था. इस स्टेटमेंट नें एल्विश ने कहा था कि वो लोगों को अपने साथ फोटो खिचवानें के लिए कभी मना नहीं करते हैं. वो हर किसी के साथ फोटो खिचवाते हैं. लेकिन वो किसी भी तरह के अपशब्द या आपत्तिजनक कमेंट को बर्दाश्त नहीं कर सकते.
See the full video
— 𝐷𝐸𝐸𝑃𝐴𝐾🚩 (@awadhwalehai_) February 11, 2024
Elvish Bhai was going but when he passed by, he abused him and then Elvish Bhai slapped him.#ElvishYadav #ElvishArmyhttps://t.co/oAEnrLh9y0
एल्विश यादव के मुताबिक, रेस्ट्रों में बैठे अनजान शख्स ने उनकी मां को गाली दी थी. इसी वजह से उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी. एल्विश ने यहां तक कहा है कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उनके मुताबिक उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
ऐसे हुई एल्विश और अनुराग की दोस्ती
बताते चलें कि, अनुराग और एल्विश के बीच तब दोस्ती हुई जब अनुराग बिग बॉस 17 के घर में थे. इस दौरान एल्विश ने अनुराग को बाहर काफी सपोर्ट किया था. साथ ही अनुराग को ट्रोल करने वालों को भी खरी -खोटी सुनाई थी. शो खत्म होने के बाद अनुराग ने एल्विश को उन्हें सपोर्ट करने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया था.
यह भी पढ़ें: Amitabh-Rekha Love Story: फिल्म के सेट पर हुआ प्यार, मगर एक जवाब ने की वजह से अधूरी रह गई ये लव स्टोरी