Armaan Malik को किस बीवी से है ज्यादा प्यार? किससे पड़ती हैं गालियां? खुद दिया जवाब
Armaan Malik Love Life: बिग बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे हैं. उसके पहले एक इंटरव्यू में अरमान ने दोनों बीवियों की अच्छी-बुरी बातें शेयर कींं.
![Armaan Malik को किस बीवी से है ज्यादा प्यार? किससे पड़ती हैं गालियां? खुद दिया जवाब bigg boss ott 3 contestant Armaan Malik talks about Payal Malik and Kritika Malik love life Armaan Malik को किस बीवी से है ज्यादा प्यार? किससे पड़ती हैं गालियां? खुद दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/a1bdfad20ba5fb06d556f86b6da993f31719667110067950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Armaan Malik Love Life: सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें देखी होंगी जिसमें एक आदमी दो बीवियों के साथ रोमांस करता नजर आता है. शुरुआत में तो लोगों ने इनको लेकर कई बातें बनाईं लेकिन धीरे-धीरे इनकी पॉपुलैरिटी बढ़ती गई और आज ये तीनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में हैं. हम बात अरमान मलिक और उनकी दो बीवियां पायल मलिक और कृतिका मलिक की कर रहे हैं जिन्होंने 'बिग बॉस' के घर में जाने से पहले कई इंटरव्यूज दिए.
एक इंटरव्यू में अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों के साथ पहुंचे और अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि दोनों बीवियों से लव मैरिज कैसे हुई और कौन उनके दिल के सबसे करीब है. अरमान मलिक और उनकी बीवियों ने आपसी रिश्तों पर भी खुलकर बात की.
View this post on Instagram
अरमान मलिक और पायल मलिक की लव स्टोरी
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अरमान मलिक ने बताया कि उन्हें पायल से प्यार हुआ, शादी हुई और ये सब सिर्फ 7 दिनों के अंदर हुआ. पायल और अरमान मलिक का एक बेटा हुआ जिसका नाम चीकू है. हालांकि, पायल और अरमान के दो बच्चे और हुए.
अरमान मलिक और कृतिका मलिक की लव स्टोरी
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में अरमान ने कृतिका के साथ अपनी लव स्टोरी भी शेयर की. उन्होंने बताया कि कृतिका पायल की अच्छी दोस्त थीं और चीकू के दूसरे बर्थडे में घर आई थीं. इसके बाद कृतिका और अरमान का अफेयर शुरू हुआ और बाद में उन्होंने कोर्ट मैरिज की. कृतिका से भी अरमान को एक बच्चा है. कुल मिलाकर अरमान मलिक चार बच्चों के पिता हैं.
पायल और कृतिका में अरमान किसे करते हैं ज्यादा प्यार?
सिद्धार्थ कनन ने जब पूछा, 'अरमान भाई आप बताओ कि आपको दोनों में से किससे सबसे ज्यादा प्यार है? किसके साथ आप कनेक्टेड फील करते हो?' इसपर अरमान मलिक ने कहा, 'समझदारी में पायल और इमोशनली कृतिका ज्यादा मजबूत हैं. मुझे दोनों से बराबर का प्यार है आप नहीं कह सकते कि आपको कौन सी किडनी ज्यादा प्यारी है, मैं इन दोनों के बिना नहीं रह सकता. किसी से कम या ज्यादा का सवाल ही नहीं है.'
View this post on Instagram
अरमान को किससे पड़ती है गाली और कौन बना था डायन?
सिद्धार्थ कनन ने पूछा, 'जब ये सबकुछ हो रहा था, दो-दो बीवियां, सोसाइटी के जजमेंट्स और कई लोगों ने भड़काया भी होगा तो क्या-क्या सहन करना पड़ा था आप लोगों को?' इसपर अरमान कहते हैं, 'इन्हें (पायल को) तो सबकी सिम्पेथी मिल रही थी कि इनके साथ गलत हो रहा है सुनना मुझे और कृतिका को पड़ा था.'
अरमान ने इसमें आगे कहा, 'कुछ लोगों ने कृतिका को डायन बना दिया और समाज ने मुझे बहुत गाली भी दी कि दो-दो बीवियां रखा है लेकिन मैं जानता हूं कि मैंने किसी को धोखा नहीं दिया, पायल को बताया और उन्होंने मेरी चीजों को समझा. अब हम तीनों साथ हैं और लोगों से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता है.'
View this post on Instagram
सिद्धार्थ कनन ने पूछा किसे गाली मिलती थी और किसे सिम्पेथी मिलती थी? तो पायल कहती हैं, 'मुझे लोगों की सिम्पेथी मिली.' वहीं कृतिका ने कहा, 'मुझे लोग डायन कहने लगे थे.' इसपर सिद्धार्थ कहते हैं, 'एक ही घर में आप (पायल) देवी बन गईं और आप (कृतिका) डायन बन गईं!' इसपर अरमान कहते हैं, 'और मैं राक्षस बन गया था.'
कैसे फेमस हुए अरमान मलिक और उनकी बीवियां?
कोरोना के समय ही अरमान मलिक ने व्लॉग बनाना शुरू किया और दो बीवियों के साथ दिखते थे. सोशल मीडिया पर धीरे-धीरे इनके वीडियो खूब वायरल होने लगे. शुरुआत में उनके व्लॉग्स पर लोग खूब उल्टे-सीधे कमेंट्स करते थे लेकन इसी से वो फेमस हो गए. आज तीनों बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट बनकर गए हैं और अभी तक बताया जा रहा है कि उनकी घर में परफॉर्मेंस अच्छी है.
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इन फिल्मों पर हुई थी नोटों की बारिश, यहां चेक करें हाईएस्ट ओपनिंग इंडियन मूवीज की लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)