Happy Birthday Prabhas: आखिर कितने पढ़े लिखे हैं 'बाहुबली' फेम Prabhas, जानिए एक्टर की एजुकेशन के बारे में सब कुछ
Prabhas Birthday: बाहुबली जैसी शानदार फिल्म देने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास आज अपने बर्थडे 43वें बर्थडे को सेलिब्रेट कर रहे हैं.
![Happy Birthday Prabhas: आखिर कितने पढ़े लिखे हैं 'बाहुबली' फेम Prabhas, जानिए एक्टर की एजुकेशन के बारे में सब कुछ Birthday Next Film and Education of Tollywood Superstar Prabhas Happy Birthday Prabhas: आखिर कितने पढ़े लिखे हैं 'बाहुबली' फेम Prabhas, जानिए एक्टर की एजुकेशन के बारे में सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/f0f0e23fc20e02d33d67197e52f3ff9c1666469325925462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prabhas Education: 'मुन्ना (Munna)', 'रैबल (Rabel)' और 'बाहुबली (Baahubali)' जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देने वाले प्रभास, साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के बहुत ही दिग्गज कलाकार हैं. प्रभास का नाम टॉलीवुड (Tollywood) के सबसे मंहगे अभिनेताओं (Actors) की लिस्ट में शामिल हैं. प्रभास आज पूरे 43 साल के हो गए हैं. आपको बता दें कि प्रभास पढ़ाई लिखाई के मामले में भी किसी से कम नहीं है. आज उनके बर्थडे के अवसर पर आइए जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री का ये बेहतरीन एक्टर कितना पढ़ा लिखा है.
स्कूलिंग
प्रभास के माता पिता ने उन्हें स्कूलिंग के लिए भीमावरन (Bhimavaram) के डीएनआर हाई स्कूल (DNR School) में भेजा. इसके आगे की पढ़ाई के लिए वो चैन्नई के डॉन बास्को मैट एचआर सीनियर सेकण्डरी स्कूल (Don Bosco Mat. Hr. Sec. School) गए. प्रभास स्कूल में काफी बेहतरीन छात्र माने जाते थे.
हायर एजुकेशन
प्रभास की मैथ और साइंस के काफी अच्छी थी. इसी के चलते उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला किया. प्रभास ने हैदराबाद (Hyderabad) के श्री चैतन्य कॉलेज (Sri Chaitanya College) से बीटेक किया है. बता दें कि प्रभास को शुरु से ही किताबों से खास लगाव रहा है. किताबे पढ़ना उनकी हॉबी में भी शामिल है. वो बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक इंजीनियर भी हैं.
आने वाली फिल्म
इन दिनों प्रभास (Prabhas) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स 'आदिपुरुष (Adipurush)' और 'सलार (Salaar)' को लेकर काफी बिजी चल रहे है. प्रभास के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. आदिपुरुष में वो 'भगवान राम' की भूमिका में जलवा दिखाते नजर आएंगे. इस फिल्म में प्रभास के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी नजर आएंगी. 'आदिपुरुष' 12 जनवरी 2023 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मां बनने के 60 दिनों बाद Sonam Kapoor ने की जीम में वापसी, बताया- कैसी होती है वर्किंग मां की जिंदगी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)