Yuvraj Hans Unknown Facts: 13 जून 1987 के दिन सूफी गायक हंसराज हंस के घर जन्मे युवराज हंस आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जालंधर के गुरु अमर दास पब्लिश स्कूल और रबिंद्र डे बोर्डिंग सीनियर सेकेंडरी से युवराज की स्कूलिंग हुई. इसके बाद उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से ग्रैजुएशन किया. आगे की पढ़ाई के लिए वह इंग्लैंड भी गए. हालांकि, वह पढ़ाई-लिखाई में वह काफी एवरेज स्टूडेंट थे.
छह साल की उम्र से देने लगे ऑडिशन
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि युवराज को बचपन से संगीत की घुट्टी पिलाई गई. यही वजह रही कि वह काफी कम उम्र में ही अपनी आवाज का जादू चलाने लगे. वहीं, महज छह साल की उम्र से उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. स्कूल के दिनों में भी वह तमाम म्यूजिकल इवेंट्स में शामिल होते थे.
ऐसा है युवराज हंस का परिवार
सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवराज हंस के पिता हंसराज हंस मशहूर पंजाबी सिंगर है. घर में उनकी मां रेशम कौर हंस और भाई नवराज हंस भी हैं. बता दें कि नवराज भी बेहतरीन सिंगर और एक्टर हैं. युवराज ने मानसी शर्मा को अपना हमसफर बनाया. दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में एक इवेंट के दौरान हुई. दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया और लिव इन में भी रहे. उसके बाद 5 फरवरी 2017 के दिन शादी के बंधन में बंध गए.
ऐसा रहा युवराज का करियर
युवराज ने अपना करियर पंजाबी फिल्म यार अनमुल्ले से शुरू किया था. यह फिल्म बेहद कामयाब रही और पांचवें पंजाबी फिल्म में युवराज को अवॉर्ड दिया गया था. इसके बाद वह पंजाबी फिल्म बुर्राह और वियाह 70 किमी में भी नजर आए. हालांकि, दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रहीं. इनके अलावा युवराज ने यंग मलंग, मिस्टर एंड मिसेज 420, मुंडे कमाल दे और लाहोरिए में काम कर चुके हैं.
संगीत की दुनिया में भी कमाया नाम
युवराज संगीत की दुनिया में भी कामयाबी हासिल कर चुके हैं. उनका पहला एल्बम युवराज साल 2015 में रिलीज हुआ था. इस एल्बम में कुल नौ गाने थे, जिनमें पानी नाम का गाना काफी मशहूर हुआ था. युवराज कई पंजाबी फिल्मों में भी गाने गा चुके हैं. उनका दूसरा एल्बम दिल दी कसूर 2016 में रिलीज हुआ था.
BB OTT 2: 'बिग बॉस ओटीटी 2' पर होगा खूब धमाल, शो को सलमान खान के साथ कृष्णा अभिषेक भी करेंगे होस्ट