Bollywood Actor Throwback Photo: सोशल मीडिया पर अक्सर ही कुछ न कुछ वायरल होते रहता है. इन दिनों एक बॉलीवुड एक्टर के बचपन की तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो काफी क्यूट नज़र आ रहे हैं. क्या आप उस फोटो को देख उस एक्टर को पहचान सकते हैं? चलिए हम आपकी थोड़ी जानकारी देते हैं, जिससे आपको पहचानने में आसानी होगी.


सामने आई इस फोटो में ये बच्चा जितना क्यूट दिख रहा है आज के समय में वो उतने ही हैंडसम दिखते हैं. उनके लुक और स्माइल पर लड़किया फिदा हैं. उनकी मां भी अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रही हैं, साथ ही पिता ने क्रिकेट के मैदान में झंडे गाड़े हैं. वहीं बहन ने भी कई फिल्मों में काम किया है.




दो अभिनेत्रियों से की है शादी


ये जिस बॉलीवुड एक्टर की फोटो है उन्होंने एक नहीं बल्कि बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों से शादी की है. हालांकि एक के साथ उनका तलाक हो चुका है. वहीं दूसरी पत्नी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरत अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. इतना ही नहीं आज के समय में तो उनकी बेटी भी बॉलीवुड की एक बड़ी अभिनेत्री बन चुकी हैं, जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं.


अब भी नहीं पहचान पाए? तो चलिए आपको उनकी कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं. जिस एक्टर के बारे में हम बात कर रहे हैं, उन्होंने अब तक बॉलीवुड की एक से बढ़ कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्हीं में से कुछ नाम ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘बंटी और बबली’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘आरक्षण’ का है.


बॉलीवुड के नवाब की है ये तस्वीर


इतने सारे हिंट के बाद अब तो आप उन्हें पहचान ही चुके होंगे. और अगर अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें, ये बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बचपन की तस्वीर है. बहरहाल, अगर बात उनके वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ उनकी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) का टीजर सामने आया है. ये फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है.


ये भी पढ़ें-


कान्स में Aishwarya Rai से मिलकर Helly Shah को हुआ था ऐसा महसूस, Abhishek Bachchan पर कही ये बात


‘क्राइम मास्टर गोगो’ बनकर पार्टी में जाते थे Aamir Khan, शक्ति कपूर ने किया खुलासा