(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड का वो मशहूर गीतकार जिनके प्यार के किस्से आज भी किए जाते हैं याद
बॉलीवुड में अफेयर के किस्से यूं तो आम होते हैं लेकिन इस फिल्मी दुनिया के कुछ किस्से ऐसे हैं जो आज भी याद किए जाते हैं ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी से.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में यूं तो अफेयर के किस्से चलते रहते हैं कि लेकिन कुछ किस्से ऐसे भी हैं जो अफेयर के मामले में क्लासिक कहे जाते हैं. ये किस्से आज भी मशहूर हैं. ऐसा ही एक किस्सा जुड़ा है मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी से.
प्यार मोहब्बत के मामले में साहिर लुधियानवी का नजरिया बेहद अलग था. कई महिलाओं के साथ उनके अफेयर के चर्चे थे. लेकिन एक खास बात जो थी वो ये थी कि वे जब भी साहिर अपनी प्रेमिका से मिलने जाते तो किसी न किसी दोस्त को संग जरूर ले जाते थे. जिसको लेकर अक्सर उनके दोस्त साहिर का मजाक भी उड़ाया करते थे.
साहिर का कई महिलाओं के साथ अफेयर था. जिसमे एक बेहद मशहूर हुआ, ये अफेयर था अमृता प्रीतम के साथ. अमृता और साहिर के रिश्तों से जुड़े कई किस्से भी हैं. अमृता साहिर को बेहद पसंद करतीं थीं. अमृता और साहिर का ये अफेयर, अफेयर ही रहा जो आगे नहीं जा सका.
साहिर लुधियानवी बेहद शर्मीले स्वभाव के थे. वे अपने कुछ मित्रों के साथ ही सहज हो पाते थे. अमृता के घरवालों को साहिर से दोस्ती पसंद नहीं थी और ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका, इसके बाद उनका अफेयर सुधा मल्होत्रा से भी हुआ लेकिन ये भी थोड़े ही दिन तक चला. इसके बाद उन्होने अविवाहित रहने का फैसला किया.
नए लोगों को करते थे प्रोत्साहित
उनकी सबसे बड़ी खासियत ये थे कि वे नए लोगों को बहुत प्रोत्साहित किया करते थे. गीतकार और शायर जावेद अख्तर भी उनकी इस आदत से बेहद प्रभावित रहे. संघर्ष के दिनों में साहिर ने जावेद अख्तर का बहुत सहयोग किया. जावेद अख्तर ने अपने जीवन के कई दिन उनके साथ गुजारे जिसकी वे चर्चा भी कर चुके हैं.
महिलाओं का किया खूबसूरत चित्रण
हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक नगमें देने वाले गीतकार साहिर लुधियानवी के यूं तो बॉलीवुड में कई किस्से मशहूर हैं, जिनकी चर्चा आज भी की जाती है. साहिर बेहद अदबी व्यक्ति थे, इसलिए उनका बड़ा सम्मान था. वे क्रांतिकारी विचारों वाले व्यक्ति थे. उन्होंने बचपन में बड़े कष्ट उठाए. उन्हें अपनी मां से बेहद लगाव था. उनकी शायरी में महिलाओं का ऐसा चित्रण किया गया है जिसे सुनकर और पढ़कर लोग आज भी हैरत में पड़ जाते हैं.