सुपरस्टार सलमान खान का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, बिग बॉस 'वीकेंड का वॉर' में देंगे दिखाई
सुपरस्टार सलमान खान का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. बिग बॉस की शूटिंग कर रहे सलमान के ड्राइवर और दो स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद एक्टर ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया था.
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है. बिग बॉस की शूटिंग कर रहे सलमान के ड्राइवर और दो स्टाफ की कोविड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद एक्टर ने अपने आपको सेल्फ आइसोलेट कर लिया था. इसके बाद सलमान ने अपना कोविड टेस्ट कराया जो नेगेटिव आया है.
इस खबर से निश्चित तौर पर बिग बॉस के निर्माताओं और सलमान के करोड़ों फैन्स ने राहत की सांस ली होगी. बता दें कि कोरोना महामारी ने इस साल बॉलीवुड को कई सदमे दिए हैं. मुंबई लंबे समय तक देश का सबसे बुरी तरह कोरोना प्रभावित शहर रहा है. फिलहाल दिल्ली कोरोना के मामलों में नंबर वन हो गया है. लेकिन मुंबई से खतरा टला नहीं है.
सुपरस्टार सलमान खान ने कुछ समय पहले ही फिल्म राधे की शूटिंग शुरू की है. प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी भी नजर आएंगी.
वहीं सलमान बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे हैं. सलमान हर बार बिग बॉस के एक खास किरदार होते हैं. वो कभी घरवालों को समझाते नजर आते हैं तो कभी-कभी चिल्लाते भी. सलमान की मस्ती के बिना बिग बॉस, फैंस के लिए अधूरा है. इस लिहाज से बिग बॉस 14 के दर्शक टीवी पर सलमान को देखते रहेंगे.