Ranbir Kapoor Revealed: रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. 9 सितंबर को उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) रिलीज हुई है. इस फिल्म पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वहीं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करते हुए लगभग 75 करोड़ की कमाई की है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर कपूर कभी एक्टर बनना नहीं चाहते थे.


एक्टर बनना नहीं चाहते थे रणबीर


आज भले ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के एक सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्होंने एक्टर बनने के बारे में कभी नहीं सोचा था. वो एक्टर नहीं बनना चाहते थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद ही एक बार टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था.


इस कारण बने एक्टर


रणबीर कपूर ने बताया था कि मेरे परिवार से जितने भी लोग एक्टर बने उन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की थी और मैं भी इसी कारण से फिल्मी दुनिया में आया. उन्होंने बताया था कि जब वो छोटे थे तो उन्हें मालूम पड़ा था बिना पढ़ाई किए ही एक्टर बना जा सकता है, उसके लिए पढ़ाई की कोई आवश्यकता नहीं होती है. हालांकि वो अभिनेता नहीं बनना चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें इस बारे में मालूम हुआ तो ज्यादा पढ़ाई ना करनी पड़े इसलिए उन्होंने एक्टर बनने का फैसला किया.


वहीं आगे रणबीर कपूर ने ये भी बताया था कि उनके परिवार से जो भी लोग फिल्मी दुनिया में रहे हैं उनमें से वो सबसे ज्यादा पढ़े लिखे हैं, उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है.


इस फिल्म से की थी करियर की शुरूआत


एक्टर के तौर पर करियर की शुरुआत करने से पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने फिल्मों में एक असिस्टेंट डायरेक्ट के तौर पर भी काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो साल 1996 में आई फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ (Prem Granth), 1999 की ‘आ अब लौट चलें’ (Aa Ab Laut Chalein) और साल 2005 में आई ब्लैक (Black) में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. वहीं साल 2007 में उन्होंन फिल्म ‘सावरिया’ (Saawariya) से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था.


ये भी पढ़ें- 


'उनके कपड़े पहुंचाने में लेट हो गया'... रणवीर सिंह के फोटोशूट का किकू शारदा ने उड़ाया मजाक


पर्दे से अचानक गायब हुईं 90 के दशक की ये 5 मशहूर एक्ट्रेस, जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी