(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BTS Suga Military Notification: आर्मी ज्वाइन करेंगे BTS बैंड के Suga, , फैंस से कहा- कोर्स पूरा करके वापस आऊंगा!
BTS Suga Goodbye To Fans: बीटीएस बैंड ने अपनी म्यूजिक से पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया है. वहीं अब इस मशहूर बैंड के एक सदस्य सुगा ने म्यूजिक की दुनिया को अलविदा कहने का फैसला लिया है.
BTS Suga Goodbye To Fans: बीटीएस बैंड ने अपनी म्यूजिक से पूरी दुनिया को दीवाना बना रखा है. भारत में भी इस मशहूर कोरियन बैंड ने गजब की पॉपुलैरिटी पाई है. आजकल हर किसी के जुंबा पर बीटीएस बैंड के ही गाने हैं. वहीं इसी बीच फैंस को निराश करने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है. सुगा आर्मी ज्वाइन करने वाले हैं और उनके ज्वाइनिंग की कंफर्म डेट भी आ गई है.
बीटीएस बैंड के सुगा ने फैंस को कहा अलविदा
सुगा लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस को अलविदा कहा है. उन्होंने कहा कि 'मैं यह साबित करने के लिए आपके सामने आया हूं कि मैं जिंदा हूं. इसमें रोने की कोई बात नहीं है. पिछले कॉन्सर्ट के बाद दो हफ्तों तक मेरा बॉडी काफी दर्द में रही. इस वजह से मैं लंबे समय तक आराम कर रहा था. इस दौरान मैंने अपने परिवार वालों के साथ भी कुछ समय बिताया. वहीं मैंने बहुत सारा काम भी किया.'
230917 🐱 suga's live; a summary pic.twitter.com/VEFujRBScA
— pha (@bemyjinnie) September 17, 2023
अब देश के लिए करेंगे ये काम
उन्होंने आगे यह भी कहा कि 'मैं आर्मी ज्वाइन करने जा रहा हूं. वहां मैं अपना कोर्स पूरा करने के बाद साल 2025 में वापस लौट आऊंगा. मुझे भी इस बात का बहुत बुरा लग रहा है कि मैं अगले दो साल तक आपके लिए कुछ भी नहीं कर पाऊगां. मैंने अपने शो Suchwita के लिए बहुत सारे कंटेंट तैयार किए हैं, जो आपको आने वाले समय में देखने को मिलेगा.'
वहीं गुडबॉय करते हुए सुगा ने अपने फैंस को दोबारा वादा किया कि वह जल्दी वापस आएंगे. बता दें कि सुगा 22 सितंबर से मिलिट्री में अपनी सर्विस शुरु करेंगे.
साउथ कोरिया में यह कल्चर है कि 18 से 28 के उम्र के लड़कों को आर्मी ज्वाइन करना जरूरी होता है. वहीं बीटीएस बॉय ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. उन्होंने ‘बटरफ्लाई’, ‘बटर’, ‘ओह’, ‘फायर’ ‘स्प्रिंग डे’ जैसे गानों के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है.