चीनी सिंगर Jane Zhang जानबूझकर हुईं कोरोना संक्रमित, वजह का खुद किया खुलासा, अब फैंस कर रहे ट्रोल
Chinese Singer Jane Zhang: चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दहशत फैली हुई हैं. इन सबके बीच चौंकाने वाली खबर ये है कि यहां एक फेमस सिंगर जेन झांग ने जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित कर लिया.
Chinese Singer Jane Zhang Intentially Corona Infected: चीन में एक बार फिर जानलेवा कोरोनावायरस कोहराम मचा रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और इसी के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. चिंताजनक स्थिति के बीच एक खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल बताया जा रहा है कि चीन की बेहद फेमस सिंगर जेन झांग ने जानबूझकर खुद को कोरोना संक्रमित किया है. इस खुलासे के बाद हर कोई चीनी सिंगर को काफी ट्रोल कर रहा है.
सिंगर ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी
बता दें कि सिंगर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि उन्होंने जानबूझकर खुद को कोरोनोवायरस से संक्रमित कर लिया था. सिंगर ने कहा कि वह उस घर में गई थी जहां पहले से कोविड संक्रमित लोग थे. हालांकि वे एक दिन में ही ठीक भी हो गई थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस खुलासे के बाद सिंगर को काफी ट्रोल किया जा रहा है. काफी आलोचना का सामना करने के बाद सिंगर जेन झांग ने अपनी पोस्ट हटा दी और माफी भी मांगी.
Singer Zhang Liangying aka Jane Zhang actually courted Covid so that she won't be sick by New Year.
— Eddie Du (@Edourdooo) December 16, 2022
She has since apologized. pic.twitter.com/SDr1ZuFjly
सिंगर ने क्यों किया खुद को कोरोना संक्रमित
जेन झांग ने खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि वह नए साल की शाम के लिए म्यूजिक प्रोग्राम की तैयारी कर रही हैं और वह चाहती थी कि दिसंबर के लास्ट में वह म्यूजिक प्रोग्राम में संक्रिमत ना हो. इसलिए उन्होंने खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित कर लिया. सिंगर ने कहा, “ "मैं इस बात को लेकर परेशान थी कि न्यू ईयर ईव पर परफॉर्मेंस के दौरान मेरी स्थिति प्रभावित होगी, इसलिए मैं ऐसे लोगों के ग्रुप से मिली जो कोरोना पॉजिटिव थे.क्योंकि मेरे पास फिलहाल वायरस से उबरने का समय है."
Singer #JaneZhang says that she's worried she'll be sick for New Years concerts, so she decided to visit some covid+ people to get sick and get over it
— 🍉 田里的猹 (@melonconsumer) December 17, 2022
Now she's getting bashed because she said she recovered in 1 day, lost weight and now has good skin😂 pic.twitter.com/wyki8v2wrZ
एक दिन तक रहे लक्षण
38 साल की सिंगर ने कहा कि बुखार, गले में खराश और शरीर में दर्द जैसे लक्षण शुरू होने के बाद वह सोने चली गईं. झांग ने बताया कि उसके लक्षण एक कोविड रोगी के समान थे लेकिन केवल एक दिन तक रहे. उन्होंने कहा, "एक दिन और एक रात सोने के बाद, मेरे सभी लक्षण गायब हो गए ... मैंने ठीक होने से पहले बिना किसी दवा के खूब सारा पानी पिया और विटामिन सी लिया."
सिंगर के फैंस भी हुए नाराज
SCMP के अनुसार, 2005 में एक नेशनल सिंगिंग प्रतियोगिता जीतने के बाद लगभग दो दशकों तक "डॉल्फ़िन प्रिंसेस" नाम की सिंगर चीन में एक पॉपुलर म्यूजिक स्टार रही हैं. फिलहाल उनके फैंस भी उनकी इस हरकत से काफी नाराज हैं.
ये भी पढ़ें:-Harman Baweja Become Father: पापा बने 'लव स्टोरी 2050' फेम एक्टर हरमन बावेजा...पत्नी शाशा ने दिया बेटे को जन्म