Jonathan Majors Arrested: ‘क्रीड’ स्टार जोनाथन मेजर्स हुए गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड ने लगाया मारपीट का आरोप
Jonathan Majors Arrested: हॉलीवुड एक्टर जोनाथन मेजर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गर्लफ्रेंड ने एक्टर पर मारपीट का आरोप लगाया है. जानें इस बारे में डिटेल में.
![Jonathan Majors Arrested: ‘क्रीड’ स्टार जोनाथन मेजर्स हुए गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड ने लगाया मारपीट का आरोप Creed III Actor Jonathan Majors Arrested After Girlfriend Accused him of physical abuse Jonathan Majors Arrested: ‘क्रीड’ स्टार जोनाथन मेजर्स हुए गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड ने लगाया मारपीट का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/4532a488fbf742e2f82246c6b95ba74a1679804904919454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jonathan Majors Arrested: अमेरिकन एक्टर जोनाथन मेजर्स को मुश्किल में फंस गए हैं. उन्हें बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया है. ‘क्रीड III’, ‘डिवोशन’, ‘लोकी’, ‘लव क्राफ्ट कंट्री’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके जोनाथन मेजर्स (Jonathan Majors) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 25 मार्च 2023 को उन्हें गला घोंटने, मारपीट और हैरेसमेंट के आरोप में मैनहट्टन में अरेस्ट कर लिया गया. ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड ने लगाए हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले बहुत हैरान हैं.
जोनाथन पर गर्लफ्रेंड ने लगाए मारपीट के आरोप
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को करीब 11.15 बजे सुबह चेल्सी में वेस्ट 22वीं स्ट्रीट और 8वीं एवेन्यू के पास से जोनसन को अरेस्ट किया गया. 911 कॉल पर अलर्ट आने के बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया था. अधिकारियों का कहना है कि 30 साल की महिला के सिर और गर्दन पर चोट के निशान हैं. पुलिस ने बताया कि उस महिला के साथ मारपीट की गई थी. फिलहाल, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि जोनाथन की गर्लफ्रेंड ने बयान दिया है कि ब्रुकलिन के एक बार से घर लौटने के दौरान टैक्सी में दोनों की बहस हुई थी. महिला के सिर और पीठ पर कुछ चोटें आई हैं. कान के पीछे चोट लगी है, चेहरे पर भी निशान हैं.
View this post on Instagram
क्यों गर्लफ्रेंड पर भड़के जोनाथन
एनवाईपीडी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "महिला ने पुलिस को इन्फॉर्म किया कि उसके साथ मारपीट की गई थी. अधिकारियों ने 33 साल के जोनाथन को अरेस्ट कर लिया. पीड़िता के सिर और गर्दन में मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया. कहा जा रहा है कि उनके बीच इसलिए लड़ाई हुई थी, क्योंकि जोनाथन को किसी और लड़की को टेक्स्ट करते हुए उनकी गर्लफ्रेंड ने देख लिया था. इसके बाद महिला ने उनका फोन देखने का फैसला किया. इसकी वजह से जोनाथन को गुस्सा आ गया और फिर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. जोनाथन को जेल में बंद कर दिया गया है और पुलिस का कहना है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.
वहीं, जोनाथन के प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)