Daniel Radcliffe Wife Erin Darke Pregnant: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर की बात की जाए तो उसमें डैनियल रैडक्लिफ हैका नाम जरूर शामिल होगा. हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज हैरी पॉटर ( Harry Potter) के किरदार से डैनियल रैडक्लिफ ने अपनी खास पहचान बनाई है. इस बीच अब डैनियल रैडक्लिफ (Daniel Radcliffe) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही डैनियल रैडक्लिफ अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं. हाल ही में डैनियल रैडक्लिफ की वाइफ और हॉलीवुड एक्ट्रेस एरिन डार्के (Erin Darke) की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें डार्के का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
डैनियल रैडक्लिफ बनने जा रहे हैं पिता
दरअसल हाल ही में डैनियल रैडक्लिफ के एक फैन पेज ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इन फोटो में आप देख सकते हैं कि डैनियल रैडक्लिफ और उनकी पत्नी एरिन डार्के बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं. डैनियल रैडक्लिफ की इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप आसानी से देख सकते हैं कि एरिन का बेबी बंप एक दम साफ फ्लॉन्ट हो रहा है. जिससे ये कहा जाएगा कि डैनियल रैडक्लिफ के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं और हमारे हैरी पॉटर पिता बनने वाले हैं.
एरिन डार्के की प्रेग्नेंसी खबर सामने आते ही डैनियल रैडक्लिफ के फैंस खुशी में फूले नहीं समा रहे हैं. ये लाजिमी भी हैं क्योंकि डैनियल रैडक्लिफ और एरिन हर किसी के फेवरेट जो ठहरे. सोशल मीडिया पर डैनियल रैडक्लिफ की लेडी लव एरिन डार्के की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
11 साल से एक दूसरे के साथ डैनियल रैडक्लिफ-एरिन डार्के
मालूम हो कि डैनियल रैडक्लिफ (Daniel Radcliffe) और एरिन डार्के (Erin Darke) साल 2012 से एक दूसरे के साथ बने हुए हैं. ऐसे में अब 11 साल के लंबे इंतजार के बाद एरिन और डैनियल रैडक्लिफ के घर पर नन्हा मेहमान आने वाला है. हालांकि एरिन डार्के की डिलीवरी डेट को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- Akanksha Dubey Songs: नहीं रहीं आकांक्षा दुबे, छोड़ गईं अपने पीछे धमाकेदार गानों की धूम, सुनिए एक्ट्रेस के हिट एलबम्स