Who Is Delhi Metro Girl: 'ये तो उर्फी जावेद है'- दिल्ली मेट्रो में अतरंगी कपड़े पहनने वाली लड़की कौन है? जोरों पर है चर्चा
Who Is Delhi Metro Girl: दिल्ली मेट्रो में बोल्ड कपड़े पहनकर ट्रैवल करने की वजह से रिदम चनाना फेमस हो गई हैं. जानिए इस मामले में उनका क्या कहना है.
Who Is Delhi Metro Girl: पिछले कुछ दिनों से बोल्ड कपड़े पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफर करने के चलते एक लड़की चर्चा में आ गई है. सोशल मीडिया पर लड़की के वीडियोज और फोटोज छाए हुए हैं. इस लड़की का नाम रिदम चनाना (Rhythm Chanana) है, जो महज 19 साल की हैं. ब्रालेट और मिनी स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफर करने की वजह से इन दिनों वह इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं. इतना ही नहीं उर्फी जावेद से भी उनकी तुलना की जा रही है. अब इस मामले में रिदम चनाना ने अपना रिएक्शन दिया है.
ऐसे कपड़े पहनकर बाहर जाने में नहीं लगता डर
आज तक के साथ बातचीत में रिदम चनाना ने बताया कि उन्हें आजादी फील हुई थी, जिसके बाद उन्होंने ऐसे कपडे़ पहनने शुरू कर दिए. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसे कपड़े पहनकर बाहर जाने से डर नहीं लगता तो जवाब में रिदम ने कहा कि कभी नहीं लगता है. इसके अलावा छेड़खानी के सवाल पर रिदम ने कहा कि उन्होंने अब इसे इग्नोर करना सीख लिया है.
View this post on Instagram
फेमस होने के लिए नहीं पहन रही ऐसे कपड़े
रिदम चनाना ने बताया कि वह चंडीगढ़ की रहने वाली हैं और वह दिल्ली में आने के बाद ऐसे कपड़े पहन रही हैं. उन्होंने ये भी साफ कहा कि वह फेमस होने के लिए ये सब नहीं कर रही हैं. रिदम चनाना ने ये भी कहा कि वह उर्फी जावेद से प्रभावित होकर ऐसा नहीं कर रही हैं, बल्कि उनका मानना है कि वह अपनी चॉइस से ऐसे कपड़े पहन रही हैं.
View this post on Instagram
बोल्ड फोटोज से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम अकाउंट
बताते चलें कि रिदम चनाना (Rhythm Chanana) का इंस्टाग्राम अकाउंट बोल्ड फोटोज और वीडियोज से भरा पड़ा है. दिलचस्प बात ये है कि उनकी पुरानी फोटोज ट्रेडिशनल ड्रेस में है, लेकिन उन्होंने पिछले साल 9 अक्टूबर को पहली बार अपनी बोल्ड फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद ये सिलसिला शुरू हो गया. रिदम चनाना की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 19.8 हजार लोग फॉलो करते हैं.