Dharmendra Video: बीमार होने पर वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र ने तोड़ी चुप्पी, कहा - चुप हूं बीमार नहीं
पिछले कुछ समय से दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बीमार होने की खबरें चल रही थीं. अब इसी बीच वीडियो शेयर कर एक्टर ने अपने सेहत का हाल बताया है.
Dharmendra Video: अभी हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के बीमार होने की खबरें सामने आई थीं. उनके बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है, जिस कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर को सुनने के बाद धर्मेंद्र के चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे. हालांकि इन्हीं सबके बीच धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर की है, और उसके ज़रिए अपने चाहने वालों को अपने तबीयत का हाल बताया है.
क्या कहा धर्मेंद्र ने?
जो वीडियो उन्होंने शेयर की है, उसमें वो कह रहे है कि – ‘पॉजिटिव रहें, पॉजिटिव सोचें, ऐसा करने से आपकी ज़िंदगी भी पॉजिटिव हो जाएगी’. आगे वो अपनी सेहत पर बात करते हुए मुस्कुराते हुए कहते हैं कि ‘मैं चुप हूं बीमार नहीं. खैर कोई बात नहीं, कुछ ना कुछ बातें चलती रहती हैं, अफवाह उड़ती रहती हैं’. इसके बाद आगे वीडियो में वो अपना गाना ‘बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो, बुरा मत करो’ गुनगुनाते नज़र आते हैं.
View this post on Instagram
बॉबी देओल ने भी की थी पिता के बीमारी पर बात
बता दें धर्मेंद्र से पहले उनकी बीमार होने की अफवाहों को उनके बेटे बॉबी देओल ने भी खारिज किया था. बॉबी देओल ने कहा था कि उनके पिता पूरी तरह से ठीक हैं और घर पर ही हैं. चाहने वालों का बहुत बहुत शुक्रिया, प्यार बना रहे.
गौरतलब है कि धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता हैं, और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ‘शोले, अपने, और धरम वीर’ जैसी एक से बढ़ कर एक कई सारी बेहतरीन फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें- Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!