क्या Disney ने 10 साल पहले ही कर दी थी Coronavirus की भविष्यवाणी ?
ट्विटर पर लोग Disney की फिल्म को कोरोना से जोड़कर ट्वीट कर रहे हैं. फिल्म Tangled की कहानी जर्मन फेयरी टेल Rapunzel पर आधारित है.
कोरोना का कहर दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 2 लाख से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना के लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें और ट्रेंड्स चल रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला Disney से जुड़ा हुआ है. ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि क्या Disney ने दस साल पहले ही कर दी थी Coronavirus की भविष्यवाणी ?
कोरोना से बचने के लिए WHO समेत संक्रमित देशों की सरकारें लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रही हैं. ऐसे में लोगों को 2010 में रिलीज हुई Disney की फिल्म Tangled याद आ गई है. लोग इस फिल्म और 2020 में आज की स्थिति की तुलना कर रहे हैं.
so you’re tellin me rapunzel was in quarantine all her life cause her mom was hiding her from CORONA pic.twitter.com/Urcimv6LWN
— indy (@itsindysev) March 16, 2020
जानिए क्यों हो रही है तुलना
सोशल मीडिया पर फिल्म की तुलना कोरोना जैसी महामारी की स्थित से करने के दो मुख्य कारण हैं. 2010 में आई इस 3डी फिल्म की कहानी की नायिका Rapunzel हैं जो 18 साल तक एक टॉवर में क्वारंटाइन रहती है. दूसरा कारण यह है कि जिस गांव में Rapunzel को रखा जाता है उसका नाम कोरोना है. इस फिल्म की कहानी जर्मन फेयरी टेल Rapunzel पर आधारित है. फिल्म में Rapunzel की मां ही उसे बाहरी दुनिया से दूर रखने के लिए आइसोलेशन में रखती है.
I'm watching Tangled and I can't believe Rapunzel practiced social distancing in a tower away from the village of Corona. I just— pic.twitter.com/WfZJl6PNVn
— Nora Dominick (@noradominick) March 18, 2020
If Rapunzel can entertain herself in her tower for 18 years, I think you can handle being in quarantine for a few weeks.
— ᴅɪɴαн♡ | ᴊᴇᴅɪ ᴋʀɪsᴛᴏғғ (@KristoffsHoe) March 15, 2020
Rapunzel से आइसोलेशन के आइडिया ले रहे लोग
लोग ट्विटर पर अलग-अलग तरह से इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस फिल्म को दोबारा देख कर Rapunzel से आइसोलेशन के दौरान कुछ करने के आइडिया ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि Rapunzel जब 18 साल तक क्वारंटाइन कर सकती हैं तो हम कुछ दिन बाहर निकलना क्यों बंद नहीं कर सकते हैं ? लोगों को क्वारंटाइन के दौरान Rapunzel की कहानी से कुछ आइडिया मिले न मिले लेकिन यह ट्रेंड उनका कुछ टाइम पास जरुर कर रहा है.
यहां पढ़ें
Coronavirus: शाहरुख खान ने लोगों को किया जागरूक, वीडियो जारी कर कहा सतर्क रहें
Coronavirus: इटली में 24 घंटे में 627 मौत, दुनियाभर में 11 हजार के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा