टीवी के दुनिया के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी आज किसी परिजय के मोहताज नहीं हैं. इस टीवी शो से उन्होंने अपनी इस कदर पहचान कायम की है कि आज उन्हें घर घर में पहचाना जाता है, और उनकी गिनती टीवी के बड़े सितारों के लिस्ट में होती है.
आज भले ही दिलीप जोशी इतने बड़े मुकाम पर हैं. हालांकि आपको बता दें कि उनका यहां तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. यहां तक आने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आज दिलीप जोशी का 54वां जन्मदिन है तो चलिए इस मौके पर हम आपको उनके शुरूआती करियर से रूबरू कराते हैं.
सलमान खान के घर में नौकर थे दिलीप जोशी
गौरतलब है कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का किरादर निभाने से पहले दिलीप कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. वहीं उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1989 में आई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से की थी. इस फिल्म में दिलीप जोशी ने सलमान के नौकर ‘रामू’ का रोल प्ले किया था.
इस फिल्म में भी सलमान के साथ आ चुके हैं नज़र
‘मैंने प्यार किया’ के अलावा दिलीप जोशी सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में भी नज़र आ चुके हैं. इसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित के कज़न भाई ‘भोला प्रसाद’ का किरदार निभाया था. ये फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी.
ये भी पढ़ें - KRK की कॉन्ट्रोवर्शियल बुक प्रमोट करना अमिताभ बच्चन को पड़ा भारी, फैंस बोले- 'क्या थी मजबूरी'
अब सलमान की फिल्मों को हिट कराने में मदद करते हैं दिलीप
बहरहाल, भले ही कभी जेठालाल छोटे-छोटे रोल किया करते थे. हालांकि अब वो एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं. इतना ही नहीं इनका टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ घर घर में इस कदर लोकप्रिय है कि बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स अपनी फिल्मों को प्रोमोट करने के लिए इसमें आते रहते हैं. जिसमें एक बड़ा नाम बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का भी है. जी हां, इस शो में कई बार सलमान खान अपनी फिल्मों के प्रोमोशन के लिए नज़र आ चुके हैं.