Dulquer Salman On Not Doing Pan India Movies: साउथ की फिल्मों को अब पैन इंडिया (Pan India Films) के स्तर पर रिलीज किया जाता है. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई भी करती हैं. और इसका सबसे बड़ा उदहारण है ‘बाहुबली’, ‘पुष्पा’, ‘आरआआर’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्में. वहीं साउथ सिनेमा में अब भी कई ऐसे सितारे हैं जिनकी फिल्में पैन इंडिया पर रिलीज नहीं होती हैं. उन्हीं में से एक नाम एक्टर दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) का भी है. हाल ही में उन्होंने पैन इंडिया फिल्मों को लेकर बात की है.
इस फिल्म को लेकर हैं चर्चा में
दुलकर सलमान (Duquer Salmaan) इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) संग अपनी फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup: Revenge Of The Artist) को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड लाइफ से बातचीत की है, जहां पर उन्होंने पैन इंडिया फिल्में ना करने को लेकर जवाब दिया है.
मैं खुद को उस तरह का स्टार नहीं मानता
दुलकर सलमान से जब पूछा गया कि साउथ के दूसरे सितारों की तरह वो बड़ी पैन इंडिया फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने इन सब चीजों को कभी नहीं समझा. हो सकता है कि मैंने उस तरह की फिल्मों को नहीं चुना हो, या फिर उस तरह की फिल्में मेरे पास आई ही ना हों. शायद मैं खुद को उस तरह को स्टार नहीं मानता. मैं किसी भी फिल्म को करने से पहले वो कहां-कहां रिलीज हो रही हैं या फिर उसका बजट कितना है ये सब नहीं सोचता, बल्कि मैं सिर्फ एक अच्छी फिल्म देखता हूं.”
गौरतलब है कि दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' (Chup: Revenge Of The Artist) 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं इस फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करेगी.
ये भी पढ़ें-