Ertugurl Ghazi Actor Celal Al In Pakistan: बाढ़ की वजह से पाकिस्तान में एक भयावह हालात हैं. हर जगह सिर्फ पानी ही पानी है और रिपोर्ट्स के अनुसार इससे देश का लगभग एक तिहाई हिस्सा प्रभावित है. इसी बीच अब टर्किश के पॉपुलर एक्टर और ड्रामा एर्तुरुल गाजी (Ertugrul Ghazi) के अब्दुर्र रहमान (Abdur Rahman) फेम एक्टर सेलाल अल (Celal Al) मदद के लिए आगे आए हैं.
कराची में हैं सेलाल अल
अभिनेता सेलाल अल (Celal Al) इन दिनों पाकिस्तान के शहर कराची में हैं, जहां वो टर्किश संस्था रेड क्रेसेंट के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी मदद करने की अपील की है. सेलाल अल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी टीम के साथ कार से कहीं जाते दिख रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “हम आपके डोनेशन को बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचा रहे हैं. आप 2868 पर मैसेज भेजकर भी मदद कर सकते हैं.”
इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो साझा की है, जिसमें वो पाकिस्तानी बच्चों के साथ दिख रहे हैं. वीडियो देख मालूम होता है कि वो बच्चों की हौसला अफजाई कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा पानी में है, बाढ़ आपदा के घावों को भरने की कोशिश कर रहे हैं. चार करोड़ लोग बेघर हैं, हजारों की मौत हुई है, कई अनाथ हैं. आप सब भी मदद को आगे आइए.” बहरहाल, सोशल मीडिया पर सेलाल अल (Celal Al) की काफी प्रशंसा हो रही है.
एर्तुरुल गाजी में निभाया था अहम रोल
सेलाल अल (Celal Al) पॉपुलर टर्किश ड्रामा एर्तुरुल गाजी (Ertugrul Ghazi) से काफी लोकप्रिय हुए हैं. इस ड्रामे में अब्दुर्र रहमान (Abdur Rahman) का उनका किरादर काफी अहम था, जो काई कबीले (Kayi Tribe) के सरदार सुलेमान शाह का एक वफादार और जांबाज सिपाही था. वहीं सुलेमान शाह के बाद अब्दुर्र रहमान, एर्तुरुल के लिए भी हर दम तैयार रहता थे.
ये भी पढ़ें-
51 की उम्र में अपने चेहरे को कैसे रखते हैं इतना जवां, पाकिस्तानी एक्टर ने खुद किया खुलासा