Gandhi Jayanti 2022: कमल हासन ने गांधी जयंती पर चरखा के साथ शेयर की तस्वीर, राष्ट्रपिता को याद कर कही ये बात
Gandhi Jayanti 2022: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने गांधी जयंती के अवसर अपने इंस्टाग्राम पर चरखे के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया.
Gandhi Jayanti 2022: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बड़े प्रशंसक माने जाने वाले अभिनेता (Actor) और राजनेता (Politician)ˌकमल हासन (Kamal Haasan) ने रविवार को कहा कि महान नेता के नक्शेकदम पर चलने को ही साहस कहा जा सकता है. गांधी जयंती के अवसर पर इस विषय पर अपने विचार रखने के लिए ट्विटर पर कमल हासन ने तमिल में लिखा, "जब आप एक बदलाव को प्रभावित करने और अखाड़े में प्रवेश करने का निर्णय लेते हैं, तो आप एक योद्धा बन जाते हैं."
कमल हासन ने कहा, "गांधी, जिन्होंने कहा था, 'यदि आप बदलाव चाहते हैं, तो खुद को पहले बदलें'. गांधी का जीवन संदेश देता है कि हर किसी के पास दुनिया को बदलने की शक्ति है." इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए गांधी के विचारों को साझा किया. उन्होंने चरखा और गांधी जी के जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर की. इस कोट में गांधी ने कहा है कि चरखा देश की समृद्धि और स्वतंत्रता का प्रतीक है.
View this post on Instagram
कमल हासन (Kamal Haasan) ने लिखा, "उनकी प्रार्थना करना आसान है, लेकिन जिस रास्ते पर वे चले हैं, उसी रास्ते पर चलना ही साहस है." ये याद किया जा सकता है कि इस साल की शुरूआत में, अभिनेता (Actor) ने गांधी (Gandhi) की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लोगों से दूसरों में गांधी की खोज बंद करने का आग्रह किया था और सुझाव दिया था कि उन्हें खुद को गांधी में बदलना चाहिए. उन्होंने तमिल में लिखा था, "दुनिया भर में, गांधी बन रहे हैं. वे स्वतंत्रता, न्याय, समानता और प्रकृति के लिए लड़ रहे हैं. आइए हम दूसरों में भी गांधी की तलाश न करें, बल्कि खुद को गांधी में बदलें."
यह भी पढ़ें-
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिमन्यु से तलाक लेगी अक्षरा, सोशल मीडिया पर फैंस ने भी किया सपोर्ट
Bhojpuri Song: प्रेम की दीवानी हुईं Rani Chatterjee, वीडियो में आहें भरती दिखीं एक्ट्रेस