Kyc Fraud With Annu Kapoor: अन्नू कपूर (Annu Kapoor) बॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार हैं, जो पर्दे पर अपनी उम्दा अदाकारी से लोगों का मनोरंजन करने के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वो अपने साथ हुए एक फ्रॉड को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में केवाईसी (KYC) के नाम पर एक्टर ठगी का शिकार हुए हैं.


बैंक अधिकारी बनकर किया कॉल


ओशिवारा पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक गुरुवार, 29 सितंबर के दिन जब अन्नू कपूर शूटिंग पर निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक अंजान नंबर से उन्हें कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का नाम कृष्णकुमार रेड्डी बताया और कहा कि वो प्राइवेट बैंक से बोल रहा है. अभिनेता ने उस शख्स से कहा कि वो उनके अकाउंटेंट से बात कर ले, लेकिन उस आदमी ने कहा कि उसे खाता धारक से ही बात करनी होगी क्योंकि ये केवाईसी से जुड़ा मामला है.


अन्नू कपूर ने उस आदमी से पूछा कि उसे क्या चाहिए? इसपर उस शख्स ने उन्हें जानकारी दी कि उनका केवाईसी पेंडिंग है और अगर उसी दिन वो इस प्रोसेस को पूरा नहीं करते हैं तो उनका बैंक खाता डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा. उसके बाद अभिनेता ने अपना खाता नंबर और ओटीपी शेयर किया, जिसके बाद उस शख्स ने उन्हें बताया कि उनका केवाइसी पूरा हो गया है.  






अकाउंट से खाली हुए इतने लाख रुपये


इस घटना के तुरंत बाद अन्नू कपूर को उनके बैंक से कॉल आया और उन्हें बताया गया कि उनके खाते के साथ छेड़छाड़ हुई है, साथ ही दूसरे दो बैंक अकाउंट में उनके खाते से 4.36 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही बिना देरी किए एक्टर ने पुलिस से संपर्क किया और इन सब चीजों की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उन दोनों खातों को फ्रीज कर दिया और अन्नू कपूर को 3.08 लाख रुपये वापस मिल जाएंगे. वहीं एक दूसरे पुलिस अधिकारी की मानें तो जिन दो खातों में पैसे भेजे गए थे उनमें से एक बिहार के दरभंगा से ऑपरेट किए जा रहे हैं.


बहरहाल, अन्नू कपूर (Annu Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम विभाग का शुक्रिया अदा किया है.


ये भी पढ़ें: 


जब Karisma Kapoor के इस फैसले का फैमिली ने किया था विरोध, करीना ने बयां किया था बहन का दर्द


क्या सारा और करीना की बॉन्डिंग से Amrita Singh को होती है तकलीफ, एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब!