Matthew Perry Last Instagram Post Viral: फेमस सीरीज 'फ्रेंड्स'  (Friends) में चैंडलर बिंग का रोल निभाने वाले एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry ) का आज यानि 29 अक्टूबर को निधन हो गया है. एक्टर की महज 54 साल की उम्र में बाथटब में डूबने से मौत हो गई. मौत से पहले एक्टर ने इसी जकूजी में अपनी एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की थी. जो तेजी से वायरल हो रही है.  


मैथ्यू पेरी की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हुई वायरल


दरअसल कुछ दिन पहले मैथ्यू पेरी ने जकूजी में तैरते हुए अपनी एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए पेरी ने कैप्शन में लिखा - "ओह, चारों ओर घूमता गर्म पानी आपको अच्छा महसूस कराता है? मैं मैटमैन हूं.." बता दें कि एक्टर की अब इसी जकूजी में डूबकर मौत हो गई है. जिसके बाद उनकी ये पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.



एक्टर के स्टाफ ने दी थी पुलिस को जानकारी


जानकारी के अनुसार मैथ्यू की मौत उस वक्त हुई जब वो लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में हॉट बाथ ले रहे थे. टीएमजेड के अनुसार एक्टर ने अपने उन्होंने अपने स्टाफ को एक काम के लिए भेज दिया था. जब वो दो घंटे बाद लौटकर घर आया तो एक्टर जकूजी में मृत है, इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पाए गए. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि एक्टर के पास किसी भी तरह की कोई दवाएं नहीं मिलीं, ना ही मौत वाली जगह पर कोई गड़बड़ी हुई है.


इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं एक्टर


बता दें कि मैथ्यू पेरी को असली फेम टीवी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' से मिला था. एक्टर की ये सीरीज साल 1994 में शुरू होकर साल 2004 तक चली थी. वहीं इस सीरीज के अलावा मैथ्यू फूल्स रश इन, ऑलमोस्ट हीरोज, द होल नाइन यार्ड्स, 17 अगेन और द रॉन क्लार्क स्टोरी जैसी कई शानदार फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Mami Film Festival 2023: व्हाइट साड़ी में हुस्न की मल्लिका बन मामी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं ‘देसी गर्ल’, एक्ट्रेस के लुक ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा