नेहा कक्कर ने पति संग जमाया रंग, तो नोरा फतेही ने शीला की जवानी पर दिखाया अपना जलवा, देखें IIFA 2022 के शानदार परफॉर्मेंस
IIFA 2022 में बॉलीवुड सेलेब्स रॉकिंग परफॉर्मेंस देते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान की कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें आप उनके परफॉर्मेंस को देख सकते हैं.
![नेहा कक्कर ने पति संग जमाया रंग, तो नोरा फतेही ने शीला की जवानी पर दिखाया अपना जलवा, देखें IIFA 2022 के शानदार परफॉर्मेंस From neha kakkar to nora fatehi rocking perfomance of bollywood celebs in IIFA नेहा कक्कर ने पति संग जमाया रंग, तो नोरा फतेही ने शीला की जवानी पर दिखाया अपना जलवा, देखें IIFA 2022 के शानदार परफॉर्मेंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/4761fabc4c7ca0e6c916eacf0ebc2505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIFA अवार्ड्स 2022 के कारण इन दिनों दुबई में बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगा हुआ है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ इस अवार्ड फंक्शन की ही चर्चाएं हो रही हैं, और हो भी क्यों ना, तमाम सेलेब्स वहां एक से बढ़ कर एक शानदार परफॉर्मेंस जो दे रहे हैं.
दरअसल, इन दिनों IIFA अवार्ड्स में बॉलीवुड सेलेब्स के दिए गए परफॉर्मेंस की वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन वायरल वीडियोज में कोई अपने गाने से लोगों को अपना दिवाना बना रहा है, तो कोई अपने डांस से, तो वहीं जानी मानी सिंगर नेहा कक्कर स्टेज पर अपने पति रोहन प्रित के साथ नज़र आईं. तो चलिए हम आपको कुछ शानदार वीडियोज़ दिखाते हैं.
नेहा का रोहन के साथ रंग
View this post on Instagram
इस वीडियो में नेहा कक्कर अपने पति के साथ स्टेज़ पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. जहां सिंगर रोहन प्रीत को अपने नखरे दिखा रही हैं. बता दें दोनों की यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है.
इसके अलावा नेहा एक और वीडियो में अपने गाने और डांस से स्टेज पर माहौल बनाती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
हनी सिंह की ब्लू आईज
View this post on Instagram
तो वहीं इस वीडियो में सिंगर और रैपर हनी सिंह अपने गाने ‘ब्लू आईज़’ से रंग जमाते नज़र आ रहे हैं.
शीला की जवानी पर नोरा फतेही
View this post on Instagram
इस दौरान फराह खान और एक्टर अपारशक्ति खुराना होस्ट के तौर पर नज़र आए. वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान नोरा फतेही से गाने शीला की जवानी पर ठुमेक लगवा रही हैं.
गुरू का रंग
View this post on Instagram
इस दौरान सोशल मीडिया पर सिंगर गुरू रंधावा की भी एक वीडियो वायरल है, जिसमें सिंगर अपने गाने और डांस से रंग जमाते नज़र आ रहे हैं.
Anusha Dandekar Baby: अनुषा दांडेकर ने गोद नहीं ली है बच्ची! पोस्ट वायरल होने के बाद खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)