Project K: ‘प्रोजेक्ट के’ के प्रोड्यसर के नए ऑफिस लॉन्च पर सितारों का जमावड़ा, प्रभास से लेकर अमिताभ बच्चन तक मौजूद रहे ये लोग
Project K: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर खूब चर्चाओं में है, जिसमें प्रभास और अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे एक साथ नज़र आ रहे हैं.
![Project K: ‘प्रोजेक्ट के’ के प्रोड्यसर के नए ऑफिस लॉन्च पर सितारों का जमावड़ा, प्रभास से लेकर अमिताभ बच्चन तक मौजूद रहे ये लोग From Prabhas to Amitabh Bachchan these stars were seen together In new office launch of project k producer Project K: ‘प्रोजेक्ट के’ के प्रोड्यसर के नए ऑफिस लॉन्च पर सितारों का जमावड़ा, प्रभास से लेकर अमिताभ बच्चन तक मौजूद रहे ये लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/27/f400a6a9d31f1bc6a8a8b01b85336cc4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Project K: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब सुर्खियों में बने हुई है जिसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) से लेकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक एक साथ दिख रहे हैं. ये तस्वीर फैंस को काफी पसंद आ रही जिसे वो खूब शेयर कर रहे हैं. तो चलिए आपको इसको लेकर और भी जानकारी देते हैं.
‘वैजयंती फिल्म्स’ की नई ऑफिस लॉन्च की है फोटो
दरअसल हैदराबाद के ब्रिस्क पेस में ‘वैजयंती फिल्म्स (Vyjayanthi Films)’ का एक नया ऑफिस लान्च हुआ है जिस मौके पर ये तमाम सितारें पहुंचे थे. सामने आई फोटो में प्रभास, अमिताभ बच्चन, नानी, दुलकर सलमान और प्रभास की अपकिंग फिल्म सालार (Salaar) के डायरेक्टर प्रशांत नील नज़र आ रहे हैं.
‘प्रोजेक्ट के’ में एक साथ दिखेंगे प्रभास और अमिताभ
सपुरस्टार प्रभास (Prabhas) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ‘वैजयंती फिल्म्स (Vyjayanthi Films)’ की अपकिंग मूवी ‘प्रोजेक्ट के (Project K)’ में एक साथ नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म साल 2023 में देखने को मिल सकती है जो एक साई-फाई फिल्म होने वाली है. बता दें, इस फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं.
Picture Perfect!! 🤩🤩#AmitabhBachchan, #KRR, #Prabhas, #NagAshwin, #DulquerSalmaan, #Nani and #PrashanthNeel at @VyjayanthiFilms #ProjectK new office opening!! ❤️❤️ pic.twitter.com/RH0emL3T3R
— Avinash (@Avinash707025) June 27, 2022
इन फिल्मों में भी नज़र आएंगे प्रभास
फिल्म प्रोजेक्ट (Project) को लेकर काम चल रहा है. वहीं इस फिल्म के साथ प्रभास साल 2023 में ‘सालार (Salaar) और आदिपुरुष (Adipurush) में भी नज़र आने वाले हैं. वो अपनी इन फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चओं में हैं.
प्रभास ने बढ़ाई थी आदिपुरुष की फीस
बता दें, आदिपुरुष को लेकर हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि प्रभास (Prabhas) ने इस फिल्म के लिए मेकर्स से अपनी फीस बढ़ाने की मांग की है. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि पहले प्रभास इसके लिए लगभग 90 करोड़ ले रहे थे. लेकिन अब उन्होंने मेकर्स से इसके लिए 120 करोड़ की मांग थी. हालांकि इस खबर को लेकर आधाकारीक तौर पर कोई भी बात सामने नहीं आई.
ये भी पढ़ें- Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)