Actors Who Act In Most Films: भारत एक ऐसा देश है, जहां कई भाषाओं में फिल्में बनती हैं. इसके साथ ही यहां काम करने वाले एक्टर्स की भी भरमार है. बता दें इस देश ने भारतीय सिनेमा को एक से बढ़ एक कई दिग्गज कलाकार दिए हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से अपना लोहा मनवाया है, और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. वहीं कुछ एक्टर्स तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने करियर में हज़ारों फिल्मों में काम किया है. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे बताते हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड है.
शक्ति कपूर (Shakti Kapoor)
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता शक्ति कपूर अपने कॉमेडी और विलेन के रोल के लिए जाने जाते हैं. बता दें यह एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्होंने 700 से भी ज्याद फिल्मों में काम किया है.
प्रेम नज़ीर (Prem Nazir)
मलयालम फिल्मों के मशहूर चेहरा रहे दिवंगत एक्टर प्रेम नज़ीर (Prem Nazir) को भी सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने को लेकर याद किया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्होंने लगभग 725 फिल्मों में अपने एक्टींग का जलवा बिखेरा था. जिसमें से इन्होंने लगभग 520 फिल्मों में लीड रोल निभाया था, और इसके लिए इनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. साथ ही इनका नाम इस रिकॉर्ड में एक्ट्रेस शीला के साथ 130 फिल्मों में काम करने को लेकर भी शामिल है.
जगती श्रीकुमार (Jagathy sreekumar)
इस लिस्ट में अगला नाम भी मलयालम सिनेमा से ही जुड़ा हुआ है. और वो नाम है जाने माने एक्टर जगती श्रीकुमार का. रिपोर्ट्स के अनुसार इन्होंने अपने करियर में 900 से भी ज्यादा फिल्में की हैं.
सुकुमारी (Sukumari)
साउथ की मशहूर अभिनेत्री रहीं सुकुमरी ने अपने करियर में मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने लगभग 996 फिल्मों में काम किया है.
ब्रह्मानंदम (Brahmanandam)
साउथ फिल्मों में अपने कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए जाने जाने वाले एक्टर ब्रह्मानंदम एक मशहूर चेहरा हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, और इसके लिए इनका भी नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है.
मनोरमा (Manorama)
रिपोर्ट्स की माने तो सबसे ज्याद फिल्में करने के मामले में पहले नंबर पर साउथ की जानी मानी दिवंगत एक्ट्रेस मनोरमा हैं. बता दें एक्टर ब्रह्मानंदम की तरह इन्होंने भी 1000 से ज्यादा फिल्में की हैं. और इनका भी नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है.
ये भई पढ़ें- Fathers Day 2022: निक जोनास से लेकर युवराज सिंह तक ये सेलेब पहली बार मनाएंगे फादर्स डे