Glenda Jackson Died: दो बार की एकेडमी अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस ग्लेंडा जैक्सन (Glenda Jackson) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. ग्लेंडा ने अपने लंदन स्थित घर में आखिरी सांसें लीं. ग्लेंडा पिछले कुछ वक्त से कई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं और इसी के चलते काफी वक्त से उनका इलाज भी चल रहा था. ग्लेंडा जैक्सन के एजेंट लियोनेल लर्नर ने उनके गुरुवार को दुनिया को अलविदा करने की दुखद खबर की पुष्टि की है.


मशहूर एक्ट्रेस ग्लेंडा जैक्सन का निधन
अपने आखिरी दिनों में ग्लेंडा काफी एक्टिव थीं और लर्नर के मुताबिक ग्लेंडा जैक्सन ने हाल ही में फिल्म द ग्रेट एस्केपर की शूटिंग पूरी की थी. इस फिल्म में ग्लेंडा के को-स्टार माइकल केन होंगे. ग्लेंडा का जन्म साल 1936 में इंग्लैंड के बिरगेनहेड में हुआ था. ग्लेंडा लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट की डिग्री होल्डर भी थीं. साल 1960-70 के दौर में ग्लेंडा सबसे मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक थीं.


दो बार जीता था एकेडमी अवॉर्ड


ग्लेंडा ने एक नहीं बल्कि दो-दो बार एकेडमी अवॉर्ड अपने नाम किए थे. साल 1971 में उन्होंने फिल्म वीमेन इन लव के लिए और साल 1974 में फिल्म ए टच ऑफ क्लास के लिए एकेडमी अवॉर्ड जीता था. ग्लेंडा ने महज सोलह साल की छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने शुरुआती नौकरी के तौर पर एक मेडिकल शॉप पर भी काम किया था.


राजनीति में हासिल की थी कामयाबी


फिल्मों में एंट्री के बाद ग्लेंडा ने शोहरत और पैसा दोनों कमाया. साथ ही वो धीरे-धीरे इंग्लैंड की एक मशहूर हस्ती के तौर पर स्थापित हो चुकी थीं. फिल्मों के अलावा ग्लेंडा ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था. ग्लेंडा ने ब्रिटिश सांसद के तौर पर भी काम किया और वो 23 साल तक लेबर पार्टी की प्रतिनिधि बनकर भी रहीं. साल 1997 में टोनी ब्लेयर की सरकार में ग्लेंडा ने परिवहन मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी थीं.


यह भी पढ़ें-


Chandrakanta Actress: 27 साल बाद भी टीवी की ‘चंद्रकांता’ के चेहरे पर चमकता है नूर, जानिए अब क्या कर रही हैं एक्ट्रेस