Haily and Justin Bieber Photo: जस्टिन बीबर के Facial Paralysis के खुलासे के बाद हैली ने सिंगर के साथ शेयर की प्यारी फोटो
Justin Bieber Facial Paralysis: जस्टिन बीबर को आंशिक रूप से फेशियल पैपालाइसिस हो गया है. इस खबर के बीच अब पत्नी हैली बीबर ने जस्टिन से साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है.
![Haily and Justin Bieber Photo: जस्टिन बीबर के Facial Paralysis के खुलासे के बाद हैली ने सिंगर के साथ शेयर की प्यारी फोटो Hailey Bieber shared adorable photo with husband Justin bieber amid singer facial paralysis revelations Haily and Justin Bieber Photo: जस्टिन बीबर के Facial Paralysis के खुलासे के बाद हैली ने सिंगर के साथ शेयर की प्यारी फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/0e1381193d24463959a24b7ae67660b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hailey Bieber With Justin Bieber: मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर चौंकाना वाला खुलासा किया. जस्टिन ने फैंस को बताया कि वे रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) जैसी बीमारी से पीड़ित हैं. इस सिंड्रोम के कारण उन्हें आंशिक रूप से फेशियल पैरालाइसिस (Facial Paralysis) हो गया है. अब जस्टिन की पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) ने इंस्टा स्टोरी पर जस्टिन के साथ एक प्यारी फोटो शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
जस्टिन की पत्नी हैली बीबर अमेरिकी सुपर मॉडल है. जस्टिन की बीमारी के खुलासे के बाद उसकी पत्नी ने भी उन्हें पूरा सपोर्ट किया. हैली ने इंस्टाग्राम पर उस वीडियो को शेयर किया था, जिसमें जस्टिन ने फैंस के साथ अपनी बीमारी का खुलासा किया. वीडियो को शेयर करते हुए हैली ने I Love You लिखा था. अब हैली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जस्टिन के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. फोटो में वह बीबर पर खूब प्यार लुटाती दिखीं. फोटो में जस्टिक का पूरा फेस नजर नहीं आ रहा है. शेयर की गई फोटो में हैली, जस्टिन और उनका टॉमी ऑक्सर दिख रहा है. फोटो को शेयर करते हुए हैली ने लिखा-Babies
क्या होता है रामसे हंट सिंड्रोम, जिससे जूझ रहे हैं जस्टिन
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए जस्टिन ने बताया था कि रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) एक खतरनाक बीमारी है. इसके कारण वो अपनी पलक भी नहीं झपका पा रहे हैं. उन्होंने कहा था, 'मैं अपने चेहरे एक से मुस्कुरा भी नहीं सकता क्योंकि मेरी नाक नहीं हिलेगी. इस सिंड्रोम के कारण मुझे आंशिक रूप से फेशियल पैरालाइसिस (Facial Paralysis) हो गया है. इस बीमारी की वजह से वह अपना ‘जस्टिन वर्ल्ड टूर’ भी रोक रह हैं.' जस्टिन बीबर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- मैं आप लोगों से बेहद प्यार करता हूं, मुझे अपनी दुआओं में याद रखें.
ये भी पढ़ें-
Justin Bieber: जस्टिन बीबर का आधा चेहरा हुआ पैरालाइज, बोले- पलक भी नहीं झपका पा रहा हूं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)