हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने बेटे के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने भी जताया प्यार
पांड्या की मंगेतर नताशा इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टा पर 24 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
![हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने बेटे के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने भी जताया प्यार Hardik Pandya fiancee Natasha shared a video of fun with her son हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा ने बेटे के साथ मस्ती का वीडियो किया शेयर, केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने भी जताया प्यार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26222156/Hardik-pandya-Fiance.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की मंगेतर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने रविवार को अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में उनका बेटा अगस्त्य नताशा की नाक पकड़ने की कोशिश कर रहा है. इस प्यारे विडियो को इंस्टाग्राम पर डालते ही लाखों फैंस ने अपना प्यार लुटाना शुरू कर दिया. इस दौरान क्रिकेटर केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने भी दिल की इमोजी का रिप्लाई करते हुए अपना प्यार जताया. अब तक इस विडियो को करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं. हजारों फैंस ने कमेंट कर बेटे के इस वीडियो पर अपनी प्रतक्रिया जाहिर की है.
नताशा के साथ ऐसे खेल रहा है अगस्त्य
वीडियो में देखा जा सकता है कि अगस्त्य नताशा की नाक को बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रहा है. वहीं नताशा ‘मम्माज नोज’ कहती हुई दिखाई दे रही हैं. नताशा ने इस वीडियो के कैप्शन में दिल की इमोजी लगाई है. नताशा और पांड्या के बेटे की उम्र अभी 3 महीना भी नहीं है, ऐसे में उसकी मस्ती को देखकर फैंस काफी खुश हैं. नताशा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 24 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
View this post on Instagram
कोई ‘जूनियर पांड्या’ तो कोई फैन बता रहा ‘हार्दिक पांड्या 2.0' बता रहा
जैसे ही नताशा ने इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया, वैसे ही फैंस ने कमेंट कर बेटे को तरह-तरह के नाम देना शुरू कर दिए. किसी ने कहा कि यह ‘जूनियर पांड्या’ है, तो किसी ने उसे ‘हार्दिक पांड्या 2.0’ बता दिया. इन दिनों हार्दिक पांड्या जहां दुबई में खेले जा रहे आईपीएल में व्यस्त हैं, वहीं नताशा स्टेनकोविक बेटे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. नताशा ने बीती 30 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था. गौरतलब है कि इसी साल पांड्या ने नताशा के साथ सगाई का ऐलान किया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)