Hardik Wished Birthday To Pankhuri Sharma: क्रिकेटक हार्दिक पांड्या के बड़े भाई और इंडिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा आज चार मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पंखुड़ी शर्मा भी हार्दिक पांड्या की पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक की तरह काफी पॉपुलर हैं. पंखुड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी और फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं. इन सबके बीच पंखुड़ी का अपने देवर हार्दिक और देवरानी नताशा के साथ भी काफी स्ट्रॉन्ग ब़ॉन्डिंग है. अक्सर पांड्या फैमिली स्पेशल मोमेंट शेयर करते हुए स्पॉट होते हैं.
भाभी को फैमिली की बैकबोन मानते हैं हार्दिक पांड्या
वहीं आज अपनी भाभी के बर्थडे पर हार्दिक ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है. दरअसल हार्दिक ने इंस्टा पर अपनी भाभी पंखुड़ी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर हार्दिक की हाल ही में उदयपुर में नताशा के साथ हुई शादी की लग रही है जिसमें वह अपनी भाभी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में हार्दिक, नताशा, क्रुणाल और पंखुड़ी एक साथ नजर आर रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में हार्दिक और पंखुड़ी कुछ स्पेशल मोमेंट को एंजॉय करते दिख रहे हैं.भाभी पंखुड़ी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए हार्दिक ने पोस्ट के कैप्शन में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है,” हमारी फैमिली की बैकबोन को हैप्पी बर्थडे.”
हार्दिक-नताशा की शादी में खुड़ी ने किया था खूब एंजॉय
बता दें कि क्रुणाल ने कई सालों तक डेटिंग करने के बाद 2017 में मॉडल पंखुड़ी के साथ शादी की थी.इस कपल का एक प्यारा सा बेटा भी है. कपल अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है. वहीं हाल ही में क्रुणाल और पंखुड़ी उदयपुर में नताशा और हार्दिक की शादी के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पूरी पांड्या फैमिली ने खूब धमाल मचाया था. भाभी पंखुड़ी भी देवर की शादी में जमकर नाची थीं. पांड्या फैमिली यकीनन एक दूसरे से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती है.
यह भी पढ़ें- Masterchef India 7 Finale: ये होमकुक बनीं ‘मास्टरशेफ इंडिया’ की पहली फाइनलिस्ट, अपने डिश से जजेस को बनाया दीवाना