Thor God Of Thunder: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) इन दिनों खूब सुर्खियों में चल रही हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है, जिसके लिए उन्हें आम लोगों से लेकर कई बड़े सितारे बधाई दे रहे हैं. इसी बीच अब उन्हें हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (chris hemsworth) ने मुबारकबाद दी है.


क्या कहा क्रिस हेम्सवर्थ


'एवेंजर्स' में थॉर, गॉड ऑफ थंडर (Thor God Of Thunder) की भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ ने कहा है कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता मीराबाई चानू को थोर का हथौड़ा मिलना चाहिए क्योंकि वो एक लेजेंड हैं. बमिर्ंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चानू के स्वर्ण पदक जीतने के बाद क्रिस ने उनकी तारीफ की. 201 किलो वजन उठाने के बाद उन्हें यह सम्मान मिला.






क्रिस ने बताया लेजेंड


एक सोशल मीडिया यूजर ने क्रिस को ट्वीट करते हुए कहा था, "थोर के लिए अपना हथौड़ा छोड़ने का समय आ गया है." जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "वह योग्य है. बधाई हो, सैखोम, आप लेजेंड हैं."


मीराबाई चानू ने भी दिया जवाब


खुशी से झूमी चानू (Mirabai Chanu) ने हेम्सवर्थ को जवाब देते हुए कहा- "क्रिस हेम्सवर्थ का बहुत-बहुत धन्यवाद, हमेशा आपको देखना पसंद है."


संदर्भ इसलिए है क्योंकि थोर के अलावा, कोई अन्य सुपरहीरो माजोलनिर को नहीं उठा सकता है. थोर (Thor) का माजोलनिर नॉर्स पौराणिक कथाओं में वज्र देवता थोर का हथौड़ा है, जिसका उपयोग विनाशकारी हथियार के रूप में और आशीर्वाद प्रदान करने के लिए एक दिव्य साधन के रूप में किया जाता है.


इन सितारों ने भी दी बधाई


गौरतलब है कि मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को बॉलीवुड के कई एक्टर्स की तरफ से भी बधाई दी गई, जिनमें करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, अनुपम कपूर जैसे सितारे शामिल हैं.


सैफ-करीना के लाडले बेटे तैमूर के साथ Anil Kapoor करने जा रहे हैं फिल्‍म, रोल के बारे में भी खुलासा!


 Ek Villain Returns की खूबसूरत हीरोइन का इन्‍होंने है दिल धड़काया, बर्थडे पर ब्‍वॉयफ्रेंड को 'पूरी दुनिया' बता जताया प्‍यार